Live: कोरोना मरीजों की संख्या 35 हजार पार, मजदूरों के लिए स्पेशल ट्रेन रवाना

लॉकडाउन फेज 2 का आज 18 वां दिन है। तीन मई यानी कल के बाद से लॉकडाउन खत्म होना था लेकिन अब केंद्र सरकार ने लॉक डाउन की अवधि को दो हफ़्तों के लिए और बढ़ा दिया है, जिसके बाद अब देश बंदी का तीसरा चरण 17 मई तक लागू रहेगा।

नई दिल्ली: लॉकडाउन फेज 2 का आज 18 वां दिन है। तीन मई यानी कल के बाद से लॉकडाउन खत्म होना था लेकिन अब केंद्र सरकार ने लॉक डाउन की अवधि को दो हफ़्तों के लिए और बढ़ा दिया है, जिसके बाद अब देश बंदी का तीसरा चरण 17 मई तक लागू रहेगा। इस बीच देश को तीन ज़ोन में बांटा गया है , जिसके आधार पर छूट और पाबंदी होंगी।

Lockdown Phase 2: भारत में कोरोना वायरस का आंकड़ा

देश भर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 34752 हो गई है, जिसमें 8 हजार 889 मरीज ठीक हो चुके हैं। अबतक कुल 1147 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटे में 1993 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं और 73 लोगों की जान गई है।

Live Updates:

यूपी रोडवेज की बस में उत्तराखण्ड भेजे मजदूर

उत्तराखंड और बदायूं के मजदूरों की घर वापसी। कोल्ड स्टोर में काम करने बाले मजदूरों को बस से भेजा गया। लाॅकडाउन में फंसे हुए मजदूर जा रहे है अपने अपने घर वापस ।उत्तराखंड के 46 मजदूर सहित 4 बदायूं के शामिल। सभी को प्रशासन द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुये 3 बसों द्वारा भेजा जा रहा है उनके निवास स्थान पर।

महाराष्ट्र से 347 मजदूरों को लेकर भोपाल पहुंची स्पेशल ट्रेन

देश भर में लॉकडाउन को एक बार फिर से बढ़ाकर 17 मई तक के लिए कर दिया गया है। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए केंद्र सरकार ने ये फैसला लिया है। इस बीच लॉकडाउन में कई राज्यों के प्रवासी मजदूर दूसरे राज्यों में फंसे हैं, जिन्हें उनके गृह राज्य पहुंचाने के लिए मोदी सरकार ने स्पेशल ट्रेनों को चलाने की इजाजत भी दे दी है। लेकिन ये ट्रेन पंजीक्रत लोगों के लिए ही है।

पंजाब: कोरोना की वजह से फंसे 271 ब्रिटिश नागरिक लंदन के लिए रवाना

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।