
पवन सिंह (Pawan Singh) ने फिर मचाया धमाल
भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) के भोजपुरी सॉन्ग (New Bhojpuri Song) हमेशा ही धमाल मचाते हैं. उनका फिर से एक वीडियो यूट्यूब पर खूब धूम मचा रहा है. इस वीडियो में पवन सिंह की जोड़ी भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) के साथ जम रही है. उनके इस गाने का नाम है 'गोर करिया' (Gor Kariya). पवन सिंह और मोनालिसा के इस भोजपुरी डीजे सॉन्ग ने धमाल मचा दिया है. इस गाने में पवन सिंह का अलग ही अंदाज नजर आ रहा है. फिल्म 'सरकार राज' का यह गाना खूब पॉपुलर भी हो रहा है.
संबंधित
New Bhojpuri Sad Song 2020: अक्षरा सिंह का भोजपुरी सॉन्ग 'ऐ चंदा' हुआ रिलीज, लॉकडाउन में खूब वायरल हो रहा Video
New Bhojpuri Song 2020: पवन सिंह ने 'आंख ना मिला पईबू हो' सॉन्ग से किया धमाका, यूट्यूब पर Video की धूम
Bhojpuri Song: आम्रपाली दुबे और निरहुआ की 'डिजिटल जवानी' का तहलका, बार-बार देखा जा रहा Video
पवन सिंह (Pawan Singh) के नए सॉन्ग 'गोर करिया' (Gor Kariya) को अब 2 करोड़ 36 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस गाने में पवन सिंह और मोनालिसा की जबरदस्त केमिस्ट्री और बोल्ड डांस मूव्स दिखाई दे रहे हैं. इस गाने में पवन सिंह के अलावा हनी बी (Honey B) ने भी अपनी आवाज दी है. इसके लिरिक्स मनोज मतलबी ने लिखे हैं, जबकि इसका म्यूजिक छोटे बाबा ने दिया है. पवन सिंह का यह गाना लॉकडाउन में खूब सुना जा रहा है. भोजपुरी दर्शक इस गाने पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं.
पवन सिंह (Pawan Singh) को भोजपुरी सिनेमा का पावरस्टार क्यों कहा जाता है उन्होंने इस गाने से एक बार फिर से यह साबित भी कर दिया है. पवन सिंह का हाल ही में नया सॉन्ग 'नंबर ब्लॉक चल रहा है' (Number Block Chal Raha hai) रिलीज हुआ था. इस गाने को भोजपुरी दर्शकों ने खूब प्यार दिया. इससे पहले उनका पहला हिंदी सॉन्ग 'कमरिया हिला रही है' रिलीज हुआ था, जिसने एक नया रिकॉर्ड स्थापित कर दिया है. इस गाने में उनकी जोड़ी एक्ट्रेस लॉरेन गॉटलिब के साथ खूब जमी थी.