चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ और अन्य सैन्य प्रमुख शाम 6 बजे मीडिया को करेंगे संबोध‍ित

मीडिया से सैन्यप्रमुखों की बातचीत ऐसे समय में हो रही है जब कोरोनावायरस महामारी की वजह से देशभर में लॉकडाउन जारी है.

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ और अन्य सैन्य प्रमुख शाम 6 बजे मीडिया को करेंगे संबोध‍ित

नई दिल्ली:

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और तीनों सेनाओं के प्रमुख आज शाम एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोध‍ित करेंगे. इसके लिए शाम 6 बजे का समय निर्धारित किया गया है.

मीडिया से सैन्यप्रमुखों की बातचीत ऐसे समय में हो रही है जब कोरोनावायरस महामारी की वजह से देशभर में लॉकडाउन जारी है.

यह पहली बार है जब चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ - सरकार द्वारा सशस्त्र बलों के तीनों अंगों को एकीकृत करने और हथियारों की खरीद प्रक्रिया को दुरुस्त करने के लिए बनाई गई पोस्ट - और तीनों सेना प्रमुख मीडिया से एक साथ बात कर रहे हैं.

पिछले हफ्ते, जनरल रावत ने कहा था कि 'अनुशासन और धैर्य' ने वायरस के प्रसार की जांच में रक्षा सेवाओं की मदद की. साथ ही उन्होंने कहा था कि नोवल कोरोनावायरस ने सेना, वायु सेना और नौसेना को 'सीमित तरीके' से प्रभावित किया है.

सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी ने डिफेंस सेक्टर को लेकर जो गुरुवार को बैठक की थी उसी को लेकर यह प्रेस कॉन्फ्रेंस हो रही है.

प्रधानमंत्री ने रक्षा क्षेत्र में आयात पर निर्भरता घटाने, मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने, डिफेंस प्रोडक्शन में विदेशी निवेश को आकर्षित करने को लेकर चर्चा की थी. साथ ही प्रधानमंत्री ने खर्चों में कटौती करने और उससे होने वाले बचत के जरिए जरूरी रक्षा खरीद को पूरा करने की नसीहत दी थी.

 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com