Delhi Coronavirus: करोल बाग के विधायक विशेष रवि और उनके भाई कोरोना पॉजिटिव

Delhi Coronavirus: विशेष रवि ने कहा कि उनमें कोरोना वायरस के लक्षण नहीं हैं लेकिन टेस्ट में वे पॉजिटिव पाए गए

Delhi Coronavirus: करोल बाग के विधायक विशेष रवि और उनके भाई कोरोना पॉजिटिव

करोल बाग के आम आदमी पार्टी के विधायक विशेष रवि.

नई दिल्ली:

Delhi Coronavirus News: दिल्ली के करोल बाग के आम आदमी पार्टी के विधायक विशेष रवि और उनके भाई कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. बुधवार को उनका टेस्ट कराया गया था. हालांकि विधायक में अभी तक बीमारी के लक्षण नहीं हैं.

आम  आदमी पार्टी के विधायक ने उनके और उनके भाई के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि उनमें कोरोना वायरस के लक्षण नहीं हैं लेकिन टेस्ट में वे पॉजिटिव पाए गए हैं. विशेष रवि तीन बार विधायक चुने जा चुके हैं और वे इन दिनों अपने विधानसभा क्षेत्र में राहत कार्य में जुटे हुए हैं.   

उधर दिल्ली में प्रवासी मजदूर और अन्य फंसे हुए लोगों के मामलों को लेकर दिल्ली सरकार ने नोडल ऑफिसर नियुक्त किए हैं. दिल्ली सरकार के समाज कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव पीके गुप्ता को दिल्ली का नोडल ऑफिसर बनाया गया है. स्पेशल कमिश्नर ऑफ पुलिस मुक्तेश चंद्र को दिल्ली पुलिस की तरफ से नोडल ऑफिसर बनाया गया है.

 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com