Coronavirus Live Updates: देश में मरीजों की संख्या 35 हजार पार, 1147 लोगों ने गंवाई जान

Coronavirus India Updates: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार सुबह के अपडेट में कहा कि पिछले 24 घंटे में 73 लोगों की मौत के मामले सामने आने के साथ मृतकों की संख्या 1147 हो गई है. पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 1993 मामले सामने आने के साथ संक्रमित लोगों की संख्या 35043 हो गई है.

Coronavirus Live Updates: देश में मरीजों की संख्या 35 हजार पार, 1147 लोगों ने गंवाई जान

कोरोना वायरस मामले:

Coronavirus India latest Updates: देश में कोरोना वायरस के कारण 72 और लोगों के जान गंवाने के साथ ही शुक्रवार को इससे मरने वाले लोगों की संख्या 1,147 हो गई और संक्रमितों की संख्या बढ़कर 35,043 हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 से अब भी 25,007 लोग संक्रमित हैं जबकि 8,888 लोग स्वस्थ हो गए और एक मरीज देश छोड़कर चला गया. कुल 35,043 संक्रमितों में 111 विदेशी नागरिक शामिल हैं. बृहस्पतिवार शाम से लेकर अब तक महाराष्ट्र में 27, गुजरात में 17, पश्चिम बंगाल में 11, मध्य प्रदेश और राजस्थान में सात-सात और दिल्ली में तीन लोगों की मौत हुई है. इस संक्रामक रोग से अब तक हुई 1,147 मौतों में से महाराष्ट्र में सबसे अधिक 459 लोगों ने जान गंवाई. इसके बाद गुजरात में 214, मध्य प्रदेश में 137, दिल्ली में 59, राजस्थान में 58, उत्तर प्रदेश में 39, पश्चिम बंगाल में 33 और आंध्र प्रदेश में 31 लोगों की मौत हुई. कोरोना वायरस से तमिलनाडु में 27, तेलंगाना में 26 लोगों की मौत हुई जबकि कर्नाटक में 21 लोगों की मौत हुई. पंजाब में अभी तक 19 लोगों की मौत हुई है जबकि जम्मू कश्मीर में आठ, केरल में चार, झारखंड और हरियाणा में तीन-तीन लोगों की मौत हुई है. मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से बिहार में दो लोगों की जान गई जबकि मेघालय, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और असम में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई.

Coronavirus (COVID-19) Cases in India Live Updates in Hindi ​:

May 01, 2020 11:49 (IST)
अमेरिकन एयरलाइन्स, डेल्टा एयरलाइन्स और यूनाइटेड एयरलाइन्स समेत अमेरिका की कई व्यावसायिक एयरलाइन कंपनियों ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि उन्होंने अपने-अपने विमानों में सफर करने वालों यात्रियों और चालक दल के सदस्यों का मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है.
May 01, 2020 11:48 (IST)
राजस्थान में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण से तीन और लोगों की मौत हो गयी. राज्य में इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या 61 हो गयी है. इस बीच 33 नये मामले आने से राज्य में संक्रमितों की संख्या बढकर 2,617 हो गयी.
May 01, 2020 11:13 (IST)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वायरस वैश्विक महामारी संकट के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की तुलना चीन की जनसंपर्क एजेंसी के तौर पर करते हुए कहा कि संगठन को खुद पर "शर्म" आनी चाहिए.
May 01, 2020 10:57 (IST)
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे लोगों के राज्य में पहुंचने के बाद उन्हें नि:शुल्क पृथक केंद्र में रखा जाएगा.
May 01, 2020 10:25 (IST)
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बृहस्पतिवार को पूरे यकीन के साथ दावा किया कि दुनियाभर में 2,30,000 से अधिक लोगों की जान लेने वाले और अर्थव्यवस्थाओं को तबाह करने वाले कोरोना वायरस की उत्पत्ति चीन के वुहान शहर की एक विषाणु विज्ञान प्रयोगशाला से हुई है.
May 01, 2020 09:58 (IST)
ओडिशा के बालासोर जिले में कोरोना वायरस का एक नया मामला सामने आने के बाद राज्य में मामलों की कुल संख्या 143 पहुंच गई है.
May 01, 2020 09:45 (IST)
देश में कोरोना वायरस के प्रकोप से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में इस महामारी से चार और मरीजों की मौत की पुष्टि की गयी है. इसके बाद जिले में इस वायरस के संक्रमण के बाद दम तोड़ने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 72 पहुंच गयी है.
May 01, 2020 09:42 (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस से संक्रमित रूस के प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्टिन के जल्द स्वस्थ होने की शुक्रवार को कामना की. मोदी ने रूसी तथा अंग्रेजी भाषा में ट्वीट किया, 'मैं रूस के प्रधानमंत्री मिशुस्टिन के जल्द स्वस्थ होने तथा उनकी अच्छी सेहत की कामना करता हूं. हम कोविड-19 वैश्विक महामारी को हराने के प्रयासों में करीबी मित्र रूस के साथ हैं.'
May 01, 2020 08:51 (IST)
देश मे कोरोना के मामले बढ़े: अब तक कुल 35043 पॉजिटिव. वहीं, अब तक 8889 लोग ठीक हो चुके हैं. मौत के आंकड़ों की बात करें तो 1147 लोग जान गंवा चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 1993 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 73 लोगों की मौत हो चुकी है.
May 01, 2020 08:49 (IST)
महाराष्ट्र पुलिस ने निषेधाज्ञा आदेश को सख्ती से लागू करते हुए राज्य भर में लॉकडाउन का उल्लंघन करने 85,500 से अधिक लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए और अभी तक 16,962 लोगों को गिरफ्तार किया है.
May 01, 2020 08:23 (IST)
अमेरिका में कोरोना वायरस के कारण पिछले 24 घंटे में 2,000 से अधिक लोगों की मौत : ट्रैकर.
May 01, 2020 07:49 (IST)
कोरोना वायरस को रोकने के लिए लगाये गये देशव्यापी लॉकडाउन के कारण मध्य प्रदेश में फंसे जम्मू-कश्मीर के कश्मीरी विद्यार्थियों ने घर लौटने के लिये बृहस्पतिवार को मध्य प्रदेश सरकार से मदद की गुहार की है.
May 01, 2020 07:35 (IST)
दिल्ली सरकार ने बृहस्पतिवार को पूर्वी जिले में एक कोविड-19 निषिद्ध क्षेत्र से सील हटाने करने का फैसला किया क्योंकि इस क्षेत्र से पिछले चार हफ्तों में कोई नया मामला सामने नहीं आया है.
May 01, 2020 07:35 (IST)
केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने चीन में ग्वांगझोऊ वोंदफो बायोटेक और झुहाई लिवसन डायग्नोस्टिक्स द्वारा बनाई कई कोविड-19 रैपिड एंटीबॉडी जांच किटों की आपूर्ति करने वाले दो आयातकों के लाइसेंस रद्द कर दिए हैं.
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com