
शरजील इमाम (फाइल फोटो).
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) के छात्र और देशद्रोह के आरोपी शरजील इमाम की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने दिल्ली सरकार से जवाब मांगा है. शरजील इमाम ने सारे केसों को जोड़ने की मांग की है. इस पर दस दिन बाद सुनवाई होगी.
संबंधित
पालघर लिंचिंग: सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार से स्टेटस रिपोर्ट मांगी, फिलहाल जांच में रोक लगाने से किया इनकार
रैनबैक्सी के दो पूर्व प्रमोटर अदालत की अवमानना के दोषी, सुप्रीम कोर्ट ने याचिका खारिज की
राशन कार्ड के अलावा अन्य दस्तावेजों से राशन देने की योजना पर विचार करें केंद्र और राज्य : सुप्रीम कोर्ट
देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार शरजील इमाम ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. शारजील की ओर से कोर्ट में कहा गया कि एक ही भाषण के आधार पर 5 एफआईआर की गई हैं. दिल्ली, यूपी, मणिपुर, असम और अरुणाचल प्रदेश में मामले दर्ज किए गए हैं. अब UAPA भी लगा दिया गया है. ये भाषण उन्होंने अपलोड भी नहीं किए थे. कोर्ट अर्णब गोस्वामी की तरह राहत दे.
वहीं सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पुलिस इस तरह FIR दर्ज कर सकती है. इसमें कुछ गलती नहीं है क्योंकि अगर किसी पुलिस को संज्ञेनीय अपराध की जानकारी मिले तो वो FIR दर्ज कर सकती है.
शरजील ने देशभर में उसके खिलाफ दर्ज मुकदमों को दिल्ली की अदालत में ट्रांसफर करने और एक ही एजेंसी से जांच कराने की मांग की है. शरजील के खिलाफ CAA के विरोध में देश विरोधी भाषण देने के आरोप में कई राज्यों में मुकदमे दर्ज किए गए हैं.