
कोरोना वायरस मामले:
Coronavirus India latest Updates: देश में कोरोना वायरस के कारण 72 और लोगों के जान गंवाने के साथ ही शुक्रवार को इससे मरने वाले लोगों की संख्या 1,147 हो गई और संक्रमितों की संख्या बढ़कर 35,043 हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 से अब भी 25,007 लोग संक्रमित हैं जबकि 8,888 लोग स्वस्थ हो गए और एक मरीज देश छोड़कर चला गया. कुल 35,043 संक्रमितों में 111 विदेशी नागरिक शामिल हैं. बृहस्पतिवार शाम से लेकर अब तक महाराष्ट्र में 27, गुजरात में 17, पश्चिम बंगाल में 11, मध्य प्रदेश और राजस्थान में सात-सात और दिल्ली में तीन लोगों की मौत हुई है. इस संक्रामक रोग से अब तक हुई 1,147 मौतों में से महाराष्ट्र में सबसे अधिक 459 लोगों ने जान गंवाई. इसके बाद गुजरात में 214, मध्य प्रदेश में 137, दिल्ली में 59, राजस्थान में 58, उत्तर प्रदेश में 39, पश्चिम बंगाल में 33 और आंध्र प्रदेश में 31 लोगों की मौत हुई. कोरोना वायरस से तमिलनाडु में 27, तेलंगाना में 26 लोगों की मौत हुई जबकि कर्नाटक में 21 लोगों की मौत हुई. पंजाब में अभी तक 19 लोगों की मौत हुई है जबकि जम्मू कश्मीर में आठ, केरल में चार, झारखंड और हरियाणा में तीन-तीन लोगों की मौत हुई है. मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से बिहार में दो लोगों की जान गई जबकि मेघालय, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और असम में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई.
Coronavirus (COVID-19) Cases in India Live Updates in Hindi :
दिल्ली के करोल बाग से विधायक विशेष रवि और उनके भाई कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. दोनों ने बुधवार को अपना टेस्ट कराया था जिसकी रिपोर्ट आज आई है. हालांकि विधायक में अभी बीमारी के लक्षण नहीं हैं.
दिल्ली से सटे नोएडा में शुक्रवार को कोरोनावायरस से संक्रमितों के सबसे ज्यादा मामले सामने आए. जिले में शुक्रवार को कुल 17 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए जिसके बाद जिले में संक्रमितों की संख्या 155 हो गई है. इनमें 10 मामले सेक्टर-8 की झुग्गी के हैं. यहां अब तक 90 लोग इस वायरस के संक्रमण से ठीक हो चुके हैं.
कुल 2.49 करोड़ एन-95/एन-99 मास्क के ऑर्डर दिये गये हैं, जिनमें 1.49 करोड़ मास्क के ऑर्डर घरेलू विनिर्माताओं को दिये गये हैं : केंद्र सरकार.
दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज़ मामले की जांच कर रही रोहिणी क्राइम ब्रांच टीम के दो और पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. एक हेडकांस्टेबल और कॉन्स्टेबल कोरोना पॉजिटिव हुए हैं. इससे पहले इसी टीम का एक कांस्टेबल भी हुआ था कोरोना पॉजिटिव. पूरी टीम क़वारन्टीन में है.
एम्बुलेंस हेल्पलाइन संख्या 102 पर भार कम करने के लिए दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को चार अतिरिक्त हेल्पलाइन की घोषणा की. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने ट्वीट के जरिये हेल्पलाइन संख्या की जानकारी दी. उन्होंने कहा, "एम्बुलेंस संख्या 102 पर भार कम करने के लिए हमने चार अतिरिक्त हेल्पलाइन संख्या की शुरुआत की है- 7291000094, 7291000071, 7291000093, 7291000078.'' उन्होंने कहा, "इसके अलावा एम्बुलेंस के लिए 1070 और 1077 पर जिला मजिस्ट्रेट और सीडीएमओ से संपर्क किया जा सकेगा."
पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के अध्यक्ष असद कैसर कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इसके साथ ही अधिकारियों ने देश में कोविड-19 के 990 नए मामले सामने आने की घोषणा की है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में इस संक्रमण से 24 लोगों की मौत हो गई है और इसके साथ ही देश में अब तक जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 385 हो गई है.
उत्तराखंड के उच्च गढ़वाल हिमालयी क्षेत्र में स्थित विश्वप्रसिद्ध चारधामों में से एक बदरीनाथ धाम के कपाट नये मुहूर्त पर 15 मई को खोले जाने की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. पहले 30 अप्रैल को बदरीनाथ मंदिर के कपाट खोले जाने थे लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कपाट खोले जाने की तिथि 15 दिन आगे बढ़ा दी गयी थी और 15 मई को तड़के साढ़े चार बजे कपाट खोलने का नया मुहूर्त निकाला गया था.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कोरोना से ठीक होने के बाद प्लाज्मा दान करने वाले राजधानी के किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के रेजिडेंट डाक्टर तौसीफ खान को पत्र लिखकर बधाई दी है. डा. तौसीफ कोरोना रोगियों का इलाज करते हुये इस रोग से संक्रमित हो गये थे. ठीक होने के बाद वह पहले ऐसे व्यक्ति बने जिसने गंभीर रोगियों के इलाज के लिये अपना प्लाज्मा केजीएमयू को दान किया. प्रियंका गांधी का यह पत्र प्रदेश के कांग्रेस नेताओं ने शुक्रवार को तौसीफ को सौंपा, जबकि ईमेल से यह पत्र गुरूवार शाम को ही उन्हें मिल गया था.