तेजस्वी यादव ने कहा- बिहार में 15 सालों की नीतीश-भाजपा सरकार के पास मात्र 600 बसें!

तेजस्वी ने कहा- सरकार को लाखों बिहारी भाईयों को वापस लाने में खर्चा दिखता है लेकिन सरकार विज्ञापन पर 500 करोड़ खर्च करने में नहीं हिचकती?

तेजस्वी यादव ने कहा- बिहार में 15 सालों की नीतीश-भाजपा सरकार के पास मात्र 600 बसें!

बिहार के आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (फाइल फोटो).

पटना:

बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि बिहार में 15 सालों की नीतीश-भाजपा सरकार के पास मात्र 600 बसें हैं. सरकार को लाखों बिहारी भाईयों को वापस लाने में खर्चा दिखता है लेकिन सरकार विज्ञापन पर 500 करोड़ खर्च करने में नहीं हिचकती? 

तेजस्वी ने कहा है कि नीतीश सरकार सृजन और शौचालय समेत 55 घोटाले कर प्रदेश का लाखों करोड़ अब तक हज़म कर चुकी है. हर वर्ष मानव शृंखला की नौटंकी और ऊपर से उसकी दर्जनों हेलिकॉप्टरों द्वारा फ़ोटोग्राफ़ी पर करोड़ों खर्च करती है. जल-जीवन हरियाली के नाम 24500 करोड़ खर्च करती है लेकिन लगभग 40 लाख अप्रवासी बिहारियों के जीवन की कोई चिंता नहीं. सरकार के 15 साल के कथित विकास का भांडा फूट चुका है. इनका सुशासनी दोहरापन उजागर हो चुका है.  

उन्होंने कहा है कि हमने मज़दूरों को वापस लाने के लिए सरकार को शुरू में 2000 बसों की सहायता प्रदान की है. लेकिन अहंकारी सरकार कोई सुझाव, सलाह और सहायता लेने को तैयार नहीं. विपक्ष और जनदबाव में ये कुछ करने का अभिनय मात्र करते है. यह सरकार बस मीडिया मैनजमेंट के दम पर ही सारी जंग जीतना चाहती है.

 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com