राष्‍ट्रपति\, उपराष्‍ट्रपति और प्रधानमंत्री ने गुजरात और महाराष्‍ट्र के स्‍थापना दिवस पर वहां के लोगों को शुभकामनाएं दी

राष्‍ट्रपति, उपराष्‍ट्रपति और प्रधानमंत्री ने गुजरात और महाराष्‍ट्र के स्‍थापना दिवस पर वहां के लोगों को शुभकामनाएं दी

AMN

राष्‍ट्रपति, उपराष्‍ट्रपति और प्रधानमंत्री ने गुजरात और महाराष्‍ट्र के स्‍थापना दिवस पर वहां के लोगों को शुभकामनाएं दी हैं। राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आशा व्‍यक्‍त की कि गुजरात लगातार प्रगति करेगा। उन्‍होंने कहा कि महाराष्‍ट्र में खुशहाली आएगी और वह सुरक्षित रहेगा।

उपराष्‍ट्रपति एम वेंकैया नायडु ने कहा कि गुजरात महात्‍मा गांधी और सरदार पटेल जैसे महान नेताओं की जन्‍मस्‍थली है, जिन्‍होंने देश का भविष्‍य रचा था। उन्‍होंने कहा कि गुजराती लोग पूरे विश्‍व में उद्यमिता और नवाचार के लिए जाने जाते हैं। श्री नायडु ने आशा व्‍यक्‍त की कि राज्‍य लगातार समृद्धि हासिल करते हुए गौरव की नई उंचाइयों को छूएगा। श्री नायडु ने कहा कि महाराष्‍ट्र ने राष्‍ट्र के विकास में महत्‍वपूर्ण भूमिका अदा की है। उन्‍होंने राज्‍य की प्रगति और समृद्धि की शुभकामनाएं दी।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा कि देश के विकास में गुजरात और महाराष्‍ट्र ने महत्‍वपूर्ण योगदान दिया है। उन्‍होंने कहा कि गुजरात के लोगों ने कई क्षेत्रों में विशेष भूमिका निभाई है और नई उंचाइयों को छुआ है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत को अपने विकास में महाराष्‍ट्र के महत्‍वपूर्ण योगदान पर गर्व है। उन्‍होंने राज्‍य की प्रगति और समृद्धि की भी प्रार्थना की।

महाराष्‍ट्र और गुजरात की स्‍थापना बॉम्‍बे पुनर्गठन अधिनियम 1960 के बाद हुई है।