लड़की ने ऐसे साफ कर चमका दिया जला हुआ PIZZA पैन, 2 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया TikTok Video

अमेरिका की रहने वाली युट्यूबर (YouTuber) और टिकटॉक (Tiktok) स्टार आयला जायन (Ayla Jalyn) की पिज्जा पैन साफ करते हुए वीडियो (TikTok Video) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल (TikTok Viral Video) हो रहा है.

लड़की ने ऐसे साफ कर चमका दिया जला हुआ PIZZA पैन, 2 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया TikTok Video

TikTok Viral Video: लड़की ने ऐसे साफ कर चमका दिया जला हुआ PIZZA पैन

अमेरिका की रहने वाली युट्यूबर (YouTuber) और टिकटॉक (Tiktok) स्टार आयला जायन (Ayla Jalyn) की पिज्जा पैन साफ करते हुए वीडियो (TikTok Video) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल (TikTok Viral Video) हो रहा है. इस वीडियो में आयला अपने फैन को पिज्जा पैन दिखाते हए कहती है कि यह बेहद गंदा है और मुझे इसे साफ करने में काफी मुश्किलें होनी वाली है.

इस वीडियो में साफ देख सकते हैं कि एक जालीदार पिज्जा पैन पर काले रंग का जला हुआ गंदा इस कदर जमा रहता है, जिसकी वजह से पैन की जाली भी बंद हो गई है. अब आयला यह साफ करने की ठान लेती है और इसे साफ करने के लिए वह तरह-तरह के तरीके अपना रही है.

सबसे पहले आयला ने इस पिज्जा पैन को साफ सिंपल बर्तन वाले साबुन और पानी से साफ करने की कोशिश करती हैं लेकिन उसमें विफल होने के बाद वह क्लीन स्प्रे का इस्तेमाल करती हैं. लेकिन पिज्जा पैन पर जमा गंदा को देखते हुए वह दूसरी रात सॉफ्ट ड्रिंक, बेकिंग सोडा और दूसरे केमिकल प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं. लेकिन इतना कुछ करने के बाद भी पिज्जा पैन का रंग वैसा ही ही था जैसा पहले था और पैन के जाली अब भी बंद रहते हैं.

@aylajalyn

I'm all for flavor but eww... ????

♬ original sound - aylajalyn
@aylajalyn

2nd attempt at cleaning the now “famous” pizza pan... ????????‍♀️

♬ original sound - aylajalyn

पैन को साफ करने का आयला तीसरी कोशिश करती है, वह है ड्रायर शीट और गर्म पानी, लेकिन इसके इस्तेमाल के बाद भी रिजल्ट कुछ नहीं होता तब वह पैन पर अमोनिया का इस्तेमाल करती है. ये सब के बाद आयला तब भी उम्मीद नहीं छोड़ती हैं और उन्होंने इस पैन पर व्हाइट सिरका इस्तेमाल किया, सिरका के इस्तेमाल के बाद रिजल्ट उतना अच्छा नहीं था लेकिन उसके बाद वह स्क्रूड्राइवर से जाली के गंदा निकालने की कोशिश करती हैं लेकिन तब भी उन्हें अच्छा नहीं लगता है तो वह बाद में कूड़े में फेंक देती है.

@aylajalyn

3rd attempt at cleaning the now even MORE “famous” pizza pan... ????????‍♀️

♬ original sound - aylajalyn
@aylajalyn

FINAL attempt at cleaning the now “famous” pizza pan... ????

♬ original sound - aylajalyn

इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह का कमेंट कर रहे हैं, एक यूजर ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान यह काफी अच्छा एक्सरसाइज है. सोशल मीडिया पर अबतक इस वीडियो को 22 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. इस वीडियो पर लोग मजेदार कमेंट कर रहे हैं. 

 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com