
सुप्रीम कोर्ट.
यूपी के अमरोहा में कांग्रेसी नेता की गिरफ्तारी के खिलाफ उनके दो नाबालिग बच्चों की याचिका सुप्रीम कोर्ट से वापस ले ली गई है. सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता से पूछा कि आपने इस मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है, आप राहत के लिए वहीं जाइए. याचिकाकर्ता की ओर से सलमान खुर्शीद ने सुप्रीम कोर्ट से याचिका वापस ले ली.
दो साल और सात साल की उम्र के बच्चों ने सुप्रीम कोर्ट से अपने पिता सचिन चौधरी को रिहा करने की गुहार लगाई थी. याचिकाकर्ताओं ने आरोप लगाया था कि उनके पिता को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा COVID-19 से निपटने के लिए कारगर कदम न उठाए जाने को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने पर गिरफ्तार किया गया. याचिकाकर्ताओं ने इसे राजनीतिक बदले की कार्रवाई बताया है और कहा है कि उनके पिता ने संवैधानिक कर्तव्य निभाया है.
गौरतलब है कि सचिन चौधरी को बिना इजाजत प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के आरोप में अमरोहा पुलिस ने 11 अप्रैल को गिरफ्तार किया था. पुलिस का आरोप है कि उसमें योगी और पीएम मोदी के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल भी किया और कोरोना को लेकर गलत जानकारी दी.