Coronavirus Cases in India: कोरोनावायरस (Coronavirus) के मरीजों की संख्या 31,000 के पार पर पहुंच गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,897 नए मामले सामने आए हैं और 73 लोगों की मौत हुई है. 24 घन्टों में मौतों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है. 24 घन्टे में इतनी मौत अब तक नहीं हुई. सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोनावायरस से अब तक 1,007 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 31,332 हो गई है. वहीं, अब तक 7,696 मरीज ठीक को चुके हैं. रिकवरी रेट सुधर कर 24.56% हो गया. बता दें कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन (Lockdown) लगाया गया. यह लॉकडाउन 3 मई तक जारी रहेगा.
Coronavirus India Latest Updates
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि राजस्थान के कोटा से लगभग 2,500 से 3,000 छात्र आज शाम को बसों में सवार होंगे. उन्हें यहां तक पहुंचने में 3 दिन लगेंगे.
पंजाब में लॉकडाउन को दो हफ्तों के लिए बढ़ाया जाएगा. मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि पंजाब में प्रतिदिन सुबह सात बजे से चार घंटे के लिये कर्फ्यू में ढील दी जाएगी.
केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए आरोग्य सेतु डाउनलोड करना अनिवार्य किया
केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए मोबाइल फोन पर आरोग्य सेतु ऐप (Aarogya Setu App) डाउनलोड करना अनिवार्य कर दिया है. इसका उद्देश्य कोरोनावायरस (Covid-19) की चेन को तोड़ने के लिए ऐप का प्रभावी उपयोग सुनिश्चित करना है. सरकार की ओर से जारी आधिकारिक ज्ञापन के मुताबिक, केंद्र सरकार के अधीन आने वाले सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के मोबाइल फोन में तत्काल प्रभाव से आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड होना चाहिए.
आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना अनिवार्य
केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए मोबाइल फोन पर आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना अनिवार्य किया. घर से निकलने से पहले ऐप पर अपनी स्थिति देखें. अगर ऐप ख़तरा दिखा रहा हो तो न आएँ और चौदह दिनों के लिए सेल्फ आइसोलेशन में रहें. संयुक्त सचिव के स्तर के अधिकारी इसका पालन कराएंगे. केंद्र सरकार से संबंधित ऑटोनामस/पीएएसयू के कर्मचारियों को भी यही निर्देश.
बिहार में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 366 पहुंची
शराब तस्करी के आरोप में रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स ( RPF) का कॉन्स्टेबल गिरफ्तार
चेकिंग के दौरान पकड़ा गया RPF कॉन्स्टेबल जयवीर, कार से बरामद हुई शराब की 20 बोतलें. पहाड़गंज थाने की पुलिस ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास सोमवार शाम को पुलिस बेरिकेड पर चैकिंग के दौरान पकड़ा. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत दर्ज किया मामला .नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर तैनात था आरोपी जयवीर
कोविड-19 मरीज ने दिल्ली के अस्पताल में 'शव के साथ रखने' का आरोप लगाया, प्रशासन का इनकार
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में कोरोना वायरस से संक्रमित एक मरीज ने आरोप लगाया है कि उसे अस्पताल में ''शव के बगल'' में रखा गया है। हालांकि, प्रशासन ने मरीज के आरोपों से इनकार किया हैं.
अमेरिका में कोरोना वायरस के मामले 10 लाख के पार, मृतक संख्या 58,000 से अधिक
अमेरिका में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 10 लाख के पार चली गई और इससे मरने वाले लोगों की संख्या 58,000 से अधिक हो गई है। हालांकि कई राज्यों ने संक्रमण और मौत के मामलों में गिरावट के संकेतों के बीच अपनी अर्थव्यवस्थाओं को फिर से खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
मध्य प्रदेश में कोविड-19 रोगियों पर लागू होगा एम्स का नैदानिक नियम
मध्य प्रदेश में कोविड-19 के रोगियों के उपचार में नयी दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के नैदानिक नियमों का पालन किया जायेगा.