
IIT Guwahati: दवा कंपनी हेस्टर बायोसाइंस ने कोरोनावायरस का टीका विकसित करने के लिए आईआईटी-गुवाहाटी के साथ गठजोड़ किया है.
अहमदाबाद की दवा कंपनी हेस्टर बायोसाइंस ने कोरोनावायरस का टीका (Coronavirus Vaccine) विकसित करने के लिए आईआईटी-गुवाहाटी (IIT-Guwahati) के साथ गठजोड़ किया है. कंपनी ने बुधवार को एक बयान में बताया कि दोनों संगठनों के बीच इसके लिए 15 अप्रैल 2020 को एक समझौते पर हस्ताक्षर हुए हैं.
कंपनी ने कहा कि यह टीका 'रीकॉम्बिनेंट एवियन पैरामिक्सोवायरस' आधारित होगा. रीकॉम्बिनेंट एवियन पैरामिक्सोवायरस संक्रामक बीमारियों को रोकने के लिए टीका के रूप में उपयोग किया जाता है. इसके कई प्रकार के सीरम मुख्य तौर पर मुर्गियों और अन्य जानवरों में फ्लू को फैलने से रोकने के काम आते हैं.
संबंधित
दिल्ली: लॉकडाउन के चलते दाह संस्कार के लिए नहीं मिल पा रहे चार कंधे, NGO की मदद से हो पाया
बिहार: कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे के मद्देनजर RJD प्रमुख लालू यादव के इलाज में बरती जाएगी यह ऐहतियात..
CBSE: पेंडिंग परीक्षाओं को लेकर न हों कंफ्यूज, उत्तर पूर्वी दिल्ली को छोड़कर कहीं नहीं होंगे 10वीं के एग्जाम, सबके लिए होंगे 12वीं के पेपर
बयान के मुताबिक रीकॉम्बिनेंट एवियन पैरामिक्सोवायरस-1 का उपयोग 'सार्स-कोव-2' के एक इम्यूनॉजिक (शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को जगाने वाले) प्रोटीन के तौर पर किया जाएगा. बाद में इसका उपयोग आगे के अध्ययन के लिए किया जा सकता है.
इस बारे में हेस्टर बायोसाइंस के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजीव गांधी ने कहा, "कंपनी और आईआईटी-गुवाहाटी मिलकर कोरोनावायरस बीमारी से लड़ने के लिए एक रीकॉम्बिनेंट टीका विकसित करेंगे. इसका विनिर्माण एक रक्षोपाय के तौर पर किया जाएगा. हेस्टर टीके के विकसित करने के शुरुआती चरण से लेकर इसके वाणिज्यिक स्तर पर जारी होने तक काम करेगी."
इस टीके की क्षमता के बारे में आईआईटी गुवाहाटी के जैवशास्त्र और जैवप्रौद्योगिकी विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर सचिन कुमार ने कहा कि इस पर कोई टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी. वह अनुसंधान टीम के प्रमुख होंगे.