
प्रतीकात्मक तस्वीर
खास बातें
- राज्य में वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 120 हो गई
- मंगलवार को राज्य में 58 नए मामले सामने आए
- कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या 2,387 पहुंच गई
मध्य प्रदेश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या मंगलवार को सात बढ़ कर 120 हो गई जबकि 58 नए मामले आने के बाद कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या 2,387 पहुंच गई. मध्य प्रदेश सरकार के ताजा स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से सात लोगों मौत हुई है. इनमें उज्जैन में तीन और भोपाल, रायसेन, देवास एवं अशोकनगर में एक-एक व्यक्ति की मौत शामिल है. जबकि इस अवधि में संक्रमण के 58 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार 1,894 लोग अब भी संक्रमण की चपेट में हैं और इनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. इनमें से 1,841 की हालत स्थित है जबकि 53 मरीज गंभीर हैं. बुलेटिन में कहा गया है कि कुल 377 मरीजों को इलाज के बाद स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है.
संबंधित
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने लॉकडाउन को लेकर बनाया Video, बोले- यह अजीब-सा समय चल रहा है, ऐसा बुरा...
Coronavirus lockdown: शादी की वर्षगांठ पर दंपत्ति ने पुलिसकर्मियों को बांटे 150 च्यवनप्राश पैक
Delhi Covid-19 Report: दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 206 नए मामले आए सामने, संक्रमितों की संख्या पहुंची 3314
प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस की महामारी से सबसे अधिक 63 मौत इन्दौर में हुई हैं, जबकि उज्जैन में 20, भोपाल में 13, देवास में सात, खरगोन में छह, होशंगाबाद एवं मंदसौर में दो-दो और छिंदवाड़ा, जबलपुर, आगर मालवा, धार, रायसेन, अशोकनगर एवं खंडवा एक-एक मरीज की मौत हुई है. प्रदेश के चार जिलों बुरहानपुर, अशोकनगर, शहडोल एवं रीवा में मंगलवार को पहली बार कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने के बाद राज्य के कुल 52 में से 31 जिलों के लोग अब तक कोविड-19 के लिए संक्रमित पाए गए हैं.
यूपी: मां के शरीर में 'जान फूंकने' की कोशिश करता रहा बेटा, अस्पताल में डॉक्टर दिखे नदारद
प्रदेश में भोपाल में आज कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 30 नए मामले आए हैं, जबकि इसके बाद रायसेन में 12, धार एवं उज्जैन में चार-चार, शहडोल एवं रीवा में दो-दो, बुरहानपुर, अशोकनगर, जबलपुर एवं होशंगाबाद में एक-एक नया मामला सामने आया है. कोरोना वायरस की महामारी से बुरी तरह प्रभावित प्रदेश के इन्दौर में कोविड-19 के अब तक सबसे ज्यादा 1,372 मामले सामने आए हैं. हालांकि वहां की रिपोर्ट आनी बाकी है. इसी के साथ भोपाल में कोविड-19 की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 458 हो गई है, जबकि उज्जैन में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 123, जबलपुर में 70, रायसेन में 45, धार में 40, होशंगाबाद में 34, रीवा एवं शहडोल में दो-दो और बुरहानपुर एवं अशोकनगर में एक-एक हो गई है.
Maharashtra में कोरोना के 729 नए मामले आए सामने, संक्रमितों की संख्या पहुंची 9318
इनके अलावा खरगोन में अब कोरोना वायरस से 61 लोग संक्रमित हैं, जबकि खंडवा में 36, देवास में 23, आगर मालवा में 11, बड़वानी में 24, मुरैना, रतलाम एवं विदिशा में 13-13, मंदसौर में नौ, शाजापुर में छह, सागर और छिंदवाड़ा में पांच-पांच, श्योपुर एवं ग्वालियर में चार-चार, अलीराजपुर में तीन, शिवपुरी एवं टीकमगढ़ में दो-दो और बैतूल, हरदा एवं डिंडोरी में एक-एक कोरोना वायरस की बीमारी के चपेट में आया है. वहीं दो मरीज अन्य राज्य के हैं. कोरोना वायरस के घातक संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश में प्रभावित जिलों में कुल 654 निषिद्ध क्षेत्र घोषित किए गए हैं. यहां लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)