
Coronavirus Updates: कोरोना से बचने के लिए युद्धस्तर पर प्रयास जारी
Coronavirus Cases In India: कोरोनावायरस (Coronavirus) के मरीजों की संख्या 31,000 के पार पर पहुंच गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,897 नए मामले सामने आए हैं और 73 लोगों की मौत हुई है. 24 घन्टों में मौतों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है. 24 घन्टे में इतनी मौत अब तक नहीं हुई. सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोनावायरस से अब तक 1,007 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 31,332 हो गई है. वहीं, अब तक 7,696 मरीज ठीक को चुके हैं. रिकवरी रेट सुधर कर 24.56% हो गया. बता दें कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन (Lockdown) लगाया गया. यह लॉकडाउन 3 मई तक जारी रहेगा.
Coronavirus (COVID-19) in India Live News Updates in Hindi:
अमेरिका के उप विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने आरोप लगाया कि चीन ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने में मदद के लिए इस संक्रामक रोग के केंद्र रहे वुहान में विशेषज्ञों को भेजने की अमेरिका की कोशिशों को खारिज कर दिया है. पोम्पिओ ने मंगलवार को एक बयान में कहा, ''राष्ट्रपति और उनके प्रशासन ने अमेरिकियों को चीन में जमीनी हालात का जायजा लेने के लिए भेजने के वास्ते पूरी लगन के साथ काम किया ताकि विश्व स्वास्थ्य संगठन की भी वहां जाने की कोशिश में मदद की जाए. हमें इनकार कर दिया गया.''
देशों में फंसे अपने 71,000 से अधिक नागरिकों को वापस लाया है और अब उसे भारत और पाकिस्तान से स्वदेश वापसी के सर्वाधिक अनुरोध मिले हैं. विदेश विभाग के प्रवक्ता मॉर्गन ऑर्टागस ने संवाददाताओं को बताया, ''29 जनवरी से हम 127 देशों से 750 विमानों के जरिए 71,538 अमेरिकियों को देश लेकर आए.''
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिला प्रशासन का दावा है कि जिले के चार लाख13 हजार गरीब राशन कार्ड धारकों को निःशुल्क 8154 टन चावल वितरित किया गया है. इसका लाभ 16 लाख से अधिक लोगों को मिला है. जिला पूर्ति अधिकारी राघवेंद्र सिंह ने बताया, ''महामारी के इस वक्त में सरकार ने मासिक राशन के बाद निःशुल्क चावल का वितरण कार्य भी पूरा करा दिया है.
मध्य प्रदेश में कोविड-19 के रोगियों के उपचार में नयी दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के नैदानिक नियमों का पालन किया जायेगा.
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में कोरोना वायरस से संक्रमित एक मरीज ने आरोप लगाया है कि उसे अस्पताल में ''शव के बगल'' में रखा गया है. हालांकि, प्रशासन ने मरीज के आरोपों से इनकार किया हैं.
अमेरिका में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 10 लाख के पार चली गई और इससे मरने वाले लोगों की संख्या 58,000 से अधिक हो गई है. हालांकि कई राज्यों ने संक्रमण और मौत के मामलों में गिरावट के संकेतों के बीच अपनी अर्थव्यवस्थाओं को फिर से खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
देश की राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 206 नए मामले सामने आए और इस दौरान किसी की भी मौत नहीं हुई. दिल्ली में अब तक कुल 54 लोगों की कोरोनावायरस से जान जा चुकी है वहीं, संक्रमितों की संख्या 3314 पहुंच चुकी है. राहत की बात यह है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना से अबतक 1078 ठीक भी हो चुके हैं.
दिल्ली के शाहीन बाग में एक और कोरोना हॉटस्पॉट/कंटेनमेंट जोन बनने के बाद शहर में इनकी संख्या 100 हो गई है. शाहीन बाग़ के D ब्लॉक को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है. इससे पहले भी शाहीन बाग में एक कन्टेनमेंट जोन बन चुका है. पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 1 नया हॉटस्पॉट/कन्टेनमेंट जोन बना.
गुजरात में कोरोना के 226 नये मामले सामने आये, मामलों की कुल संख्या 3,774 हुई, मृतकों की संख्या 181 हुई: स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया.
दिल्ली के निज़ामुद्दीन मरकज़ मामले की जांच कर रही क्राइम ब्रांच की टीम भी कोरोना की चपेट में आ गई है. जांच टीम का एक कांस्टेबल कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. कॉन्स्टबेल जांच के सिलसिले में टीम के साथ मरकज़ गया था. टीम के 15 लोगों को क़वारन्टीन किया गया है.
दिल्ली में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बीच राजेन्द्र नगर के जीवन नर्सिंग होम को सील कर दिया गया है. यहां 4 नर्सें कोरोना पॉजिटिव पायी गईं जिसके बाद ये कार्रवाई की गई.
मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने राज्यों से बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू करने को कहा.
Union HRD Minister Ramesh Pokhriyal appealed to all the States to start the process of evaluation of answer sheets of Board exams and facilitate Central Board of Secondary Education (CBSE) to evaluate answer sheets of the students in their respective States. #COVID19pic.twitter.com/neGfv4JpTu
- ANI (@ANI) April 28, 2020
दिल्ली से सटे नोएडा (गौतम बुद्ध नगर) में 5 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं जिसके बाद जिले में इस वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 134 हो गई है. जांच के लिए भेजे गए 190 लोगों के नमूनों में से 185 की रिपोर्ट नेगेटिव आई.
भारत में कोरोनावायरस का कहर बढ़ता जा रहा है. देश में जारी लॉकडाउन के बावजूद संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. इस बीच देश में कोरोनावायरस का मामला 30 हजार के करीब पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 29 हजार 974 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1594 नए मामले सामने आए हैं और 51 लोगों की मौत हुई है.
कोरोना का असर : सुप्रीम कोर्ट की सुरक्षा में लगे 36 पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन किया गया. सुप्रीम कोर्ट के एक कर्मचारी के कोरोना पॉजेटिव होने के बाद दिल्ली पुलिस के सुरक्षाकर्मियों को किया गया क्वारंटाइन. कोर्ट कर्मी के संपर्क में आने के अंदेशे से उठाया गया कदम.
दिल्ली के बत्रा हॉस्पिटल के तीन और लोग कोरोना पॉजिटिव. केंसर का इलाज करवाने आये मरीज, उसके परिजन और हॉस्पिटल का ट्रांसपोर्ट इंचार्ज कोरोना पॉजिटिव. मरीज और उसका परिजन बत्रा हॉस्पिटल के गेस्ट हाउस में रह रहे थे. कुछ दिनों पहले फार्मेसी स्टाफ भी कोरोना पॉजिटिव निकली थी.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस के संक्रमितों का आकंड़ा 3 हजार पार कर गया है. बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 190 नए मामले सामने आए और इस दौरान किसी मरीज की मौत नहीं हुई है. इसके साथ ही देश की राजधानी में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3108 हो गया है, वहीं, दिल्ली में रिकवरी रेट भी गिरकर 28.21 पहुंच गया है.
झारखंड की राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी तथा अन्य अनेक इलाकों में सोमवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 20 मामले और जामताड़ा जिले में एक मामला सामने आने के बाद राज्य में इस महामारी के मामलों की कुल संख्या 100 के पार पहुंच कर 103 हो गयी है.
बिहार में सोमवार को कोरोना के 19 नए मामले आए सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या 345 हो गई है. स्वाथ्य विभाग में मुख्य सचिव संजय कुमार ने यह जानकारी दी.
19 more #COVID19 cases reported in Bihar today. The total number of cases in the state rises to 345 now: Sanjay Kumar, Bihar Principal Secretary (Health) (File pic) pic.twitter.com/VloBUr6l5P
- ANI (@ANI) April 27, 2020
दिल्ली से सटे नोएडा में सोमवार को 14 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद गौतम बुद्ध नगर जनपद में संक्रमितों की संख्या 129 हो गई है. नोएडा के सेक्टर 30 SGPGI, सेक्टर 24 ESI और सेक्टर 30 ज़िला अस्पताल के डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ़ में संक्रमण की पुष्टि हुई है.
देश में कोरोनावायरस के मामले 28 हजार का आंकड़ा पार कर गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 28380 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1463 नए मामले सामने आए हैं और सबसे ज्यादा 60 लोगों की मौत हुई है.
दक्षिण दिल्ली के महरौली इलाके में खाना बांटने वाले 2 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं. दोनों पहलवान ढाबा के आसपास जरूरतमंदों को खाना बांटते थे. कुल 3 लोगों के टेस्ट हुए थे जिसमें से 2 की पॉजिटिव रिपोर्ट आई है जिसके बाद प्रशासन एहतियातन उनके सम्पर्क की जांच में जुट गया है कि किन किन इलाकों में उन्होंने खाना बांटा था. दोनों लड़के आम आदमी पार्टी के वॉलिंटियर्स हैं.
Guangzhou Wondfo Biotech और Zhuhai Livzon Diagnostic, चीन के इन दोनों कंपनियों के रैपिड टेस्टिंग पर रोक. राज्यों को कहा गया कि इन दोनों कंपनियों के टेस्टिंग किट वापस करें. ICMR ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के चीफ सेक्रेटरी को चिट्ठी लिखकर कहा है कि राज्यों की शिकायत सही है, इन कंपनियों के किट से टेस्ट के रिजल्ट में वेरिएशन बहुत ज्यादा है.
A #COVID19 patient committed suicide by jumping off the fourth or fifth floor of Victoria Hospital in Bengaluru, Karnataka at around 8:30 am today. We are investigating the matter: Dr. Rohini Katoch Sepat, Deputy Commissioner of Police, South Division, Bengaluru City pic.twitter.com/XHEh4TMBJL
- ANI (@ANI) April 27, 2020
17 new #COVID19 cases reported in Bihar today; 9 from Munger, 5 from Madhubani & 3 from Lakhisarai. The total number of cases rises to 307 now: Sanjay Kumar, Bihar Principal Secretary (Health). (File pic) pic.twitter.com/JsaGcYLhQT
- ANI (@ANI) April 27, 2020
A man has been arrested with four cartons (54.5 Liters) of illegal foreign imported liquor & 60 boxes of cigarettes in Kalkaji area in Delhi. He was using an e-pass issued meant for the delivery of groceries & food Items: Police #lockdownpic.twitter.com/DhYXXyyKTS
- ANI (@ANI) April 27, 2020
Tabrez Khan, a recovered COVID19 patient from Delhi, has donated plasma for COVID19 patients; says,"I decided to donate plasma after I heard CM's appeal to recovered #COVID19 patient for plasma donation. I feel really good that my plasma will be useful in saving someone's life" pic.twitter.com/YxMf55LAOA
- ANI (@ANI) April 27, 2020
With 3 more deaths and 55 new positive cases reported in Pune, the death toll and total number of positive cases rises to 80 and 1319, respectively: Health Officials, Pune
- ANI (@ANI) April 27, 2020
80 new COVID19 positive cases (including 23-Guntur, 33-Krishna, 13-Kurnool districts) reported in last 24 hours in Andhra Pradesh; the total number of positive cases in the state rise to 1177: State's health department pic.twitter.com/AckkWZC07R
- ANI (@ANI) April 27, 2020
Chief Minister of Karnataka BS Yediyurappa attends video conference meeting of Chief Ministers with Prime Minister Narendra Modi, on COVID19 situation. pic.twitter.com/hCmi5hYgCy
- ANI (@ANI) April 27, 2020
Telangana: Police personnel have been deployed and movement of only essential service providers allowed in Malakpet area in Hyderabad, after the area was declared as a #COVID19 hotspot by the district administration. pic.twitter.com/WlBeGhV54m
- ANI (@ANI) April 27, 2020
13 new #COVID19 cases reported in Bihar today, taking the total number of cases to 290: Sanjay Kumar, Bihar Principal Secretary (Health). (File pic) pic.twitter.com/bruC3cDuVj
- ANI (@ANI) April 27, 2020
First COVID19 positive case reported in Jamtara; the total number of positive cases in the state rise to 83: Jharkhand Health Secretary Nitin Madan Kulkarni
- ANI (@ANI) April 27, 2020
Delhi: People at Okhla vegetable market to buy essentials, amid #CoronaLockdown. The nationwide lockdown imposed to combat #COVID19 will last till 3rd May 2020. pic.twitter.com/PCamdUgolg
- ANI (@ANI) April 27, 2020
दिल्ली के रोहिणी इलाके में स्थित दिल्ली सरकार के अस्पताल डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर हॉस्पिटल में 39 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें डॉक्टर, नर्सेस और पैरामेडिकल स्टाफ शामिल है. 22 अप्रैल को 140 लोगों के सैंपल लिए गए थे जिसमें डॉक्टर, नर्सेस और पैरामेडिकल स्टाफ शामिल था.
दिल्ली में कोरोनावायरस के संक्रमण के मामलों में जबरदस्त उछाल आया है. रविवार को कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2918 हो गया. पिछले 24 घंटों में यहां 293 नए मामले सामने आए. वहीं पिछले 24 घंटों में सिर्फ 8 मरीज ठीक हुए. अब तक यहां कुल 877 मरीज़ ठीक हो चुके हैं. दिल्ली में मरीजों का रिकवरी रेट गिरकर 30% हो गया है जबकि 2 दिन पहले यह 34% था.
कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में इसके संक्रमितों का आकंड़ा 8 हजार पार कर गया है. रविवार को महाराष्ट्र में कोरोना के 440 नए मामले सामने आए और इस दौरान 19 लोगों की मौत हो गई. इनमें से 358 मामले और 12 लोगों की मौत सिर्फ मुंबई में हुई है. वहीं, मुंबई में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 5407 हो गया है.
देश में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमितों के आंकड़े के बीच एक अच्छी खबर भी आई है. देशभर में अब 8 राज्य एवं केंद्रशासित प्रदेश कोरोना मुक्त हो चुके हैं. इन आठों राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में अब कोरोना को कोई मामला नहीं है. इस लिस्ट में त्रिपुरा नया नाम है. त्रिपुरा के अलावा गोवा, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, नागालैंड, सिक्किम, दादर एंड नागर हवेली और लक्षदीप अब कोरोना फ्री हो चुके हैं.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि लॉकडाउन के दौरान आरएसएस सक्रिय है, संगठन राहत कार्य में जुटा है. उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक करने के साथ ही संघ कार्यकर्ता कोविड-19 के मद्देनजर सभी नियमों और सावधानियों का पालन कर रहे हैं. भारत ने इस महामारी का प्रभावी रूप से मुकाबला किया क्योंकि सरकार और लोगों ने इस संकट से निपटने के लिए आगे बढ़कर काम किया है.
पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. रविवार को राज्य में 38 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 461 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 2 लोगों की मौत इस वायरस के चलते हुई. राज्य में अब तक इस वायरस के संक्रमण से 20 लोगों की मौत हो चुकी है.
उत्तर प्रदश में गौतम बुद्ध नगर में जनपद रविवार तीन और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई जिसके साथ ही इस जनपद कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या 115 हो गई है. जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने बताया कि रविवार को 92 लोगों की जांच रिपोर्ट आई हैं, जिससे 89 लोगों में संक्रमण नहीं होने और तीन के संक्रमित होने की बात सामने आयी.
भारत में कोरोनावायरस का कहर बढ़ता जा रहा है. देश में जारी लॉकडाउन के बावजूद इसके मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार शाम जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 26,917 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1975 नए मामले सामने आए हैं और 47 लोगों की मौत हुई है.
जम्मू कश्मीर में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 29 नए मामले सामने आए हैं. सभी 29 मामले कश्मीर क्षेत्र से सामने आए हैं. राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा अब 523 हो गया है जिसमें से 466 मामले कश्मीर घाटी में जबकि 57 जम्मू क्षेत्र के हैं. जम्मू कश्मीर के सूचना एवं जन संपर्क विभाग ने यह जानकारी दी.
29 more positive #COVID19 cases have been reported in last 24 hours from J&K. All 29 cases are from Kashmir Division. Toll now reaches 523, of which 466 cases are in Kashmir valley and 57 in Jammu Division: Department of Information & Public Relation, Jammu and Kashmir
- ANI (@ANI) April 26, 2020
निजामुद्दीन मरकज के मौलाना मोहम्मद साद के वकील ने यह दावा किया है कि मोहम्मद साद का कोरोना का टेस्ट हो गया है जो नेगेटिव आया है. ये टेस्ट सरकार ने करवाया है. उनका दावा है मौलाना साद कल दिल्ली पुलिस की जांच में शामिल हो सकते हैं.
गाजियाबाद प्रशासन ने दिल्ली-यूपी बॉर्डर को लेकर केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खास निर्दश जारी किए हैं. प्रशासन ने कहा है कि सभी गाजियाबाद में रहने वाले केंद्रीय कर्मचारी सुबह 9 बजे तक यूपी बॉर्डर से दिल्ली चले जाएं. साथ ही ऐसे कर्मचारी शाम 6 बजे के बाद और 9 बजे तक दिल्ली से यूपी में आ जाएं.
81 new positive cases reported in the last 24 hours. The total number of #COVID19 positive cases in the state rises to 1097, including 31 deaths and 231 discharged. Active cases in the state rise to 835: State Command Control Room, Andhra Pradesh pic.twitter.com/DXRVO84zxB
- ANI (@ANI) April 26, 2020
69 new #COVID19 cases & 2 deaths have been reported in Rajasthan today, taking the total number of cases to 2152 & deaths to 36 in the State. 518 patients have recovered from the disease so far: Rajasthan Health Department pic.twitter.com/7ffeixc3GH
- ANI (@ANI) April 26, 2020
I assure the migrant labourers that I am talking to the centre and whatever is possible will be done soon. One thing is sure that trains are not starting because we don't want a crowd, otherwise, lockdown will be needed to be further extended: Maharashtra CM Uddhav Thackeray pic.twitter.com/PCXzWdZxn3
- ANI (@ANI) April 26, 2020
Jagjivan Ram Hospital is located in Jahangirpuri. Many positive cases have come from the area, this number also includes some staff of the hospital. There are around 40 such staff: Delhi Health Minister Satyendar Jain #COVID19pic.twitter.com/2Lk20CAqrU
- ANI (@ANI) April 26, 2020
Madhya Pradesh: Bhopal Division of Indian Railways has converted 74 railways coaches into isolation wards.#COVID19pic.twitter.com/6kE8JY6Q0L
- ANI (@ANI) April 26, 2020
41 persons including a police officer, who came in direct contact with a lorry driver who had tested positive for #COVID19, have been placed under home quarantine in Vazhakulam in Ernakulam: S Suhas, Ernakulam District Collector #Kerala
- ANI (@ANI) April 26, 2020
Kochi: 164 Swiss nationals, who were stranded in Kerala due to COVID19 lockdown, airlifted from Cochin International Airport by Swiss Air yesterday. The flight took off from Cochin International Airport yesterday at 11.10 pm to Zurich. pic.twitter.com/T0kKlPPwlM
- ANI (@ANI) April 26, 2020
13 COVID-19 patients have recovered in Jharkhand till now- 6 from Ranchi, 4 from Bokaro, 2 from Hazaribagh and 1 from Simdega. Recovery ratio in this week was 18%: Jharkhand Health Department
- ANI (@ANI) April 26, 2020
58 new #COVID19 positive cases reported in Rajasthan today so far- 11 in Ajmer, 1 each in Hanumagarh and Jhalawar,15 in Jodhpur, 7 in Jaipur, 3 in Kota and 20 in Nagaur. The total number of positive cases in the state stands at 2141: Rajasthan Health Department pic.twitter.com/YQWN2Bxvzw
- ANI (@ANI) April 26, 2020
12 railway coaches converted into isolation ward for the COVID19 patients at Moradabad railway station pic.twitter.com/Jh4xDxUqyw
- ANI UP (@ANINewsUP) April 26, 2020
एक नर्स के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद दिल्ली का बाड़ा हिंदूराव अस्पताल बंद किया गया. यह नर्स पिछले 2 हफ्ते से अस्पताल में अलग-अलग जगह पर काम कर रही थी. लिहाजा फैसला लिया गया है कि जब तक अस्पताल पूरी तरह से सैनिटाइज नहीं हो जाता और कांटैक्ट ट्रेसिंग का काम पूरा नहीं हो जाता तब तक अस्पताल बंद रहेगा. उत्तरी दिल्ली नगर निगम का है बाड़ा हिंदूराव अस्पताल.
दिल्ली के बाड़ा हिंदूराव पुलिस स्टेशन में तैनात हेड कांस्टेबल कोरोना पॉजिटिव पाया गया, 18 अप्रैल को टेस्ट हुआ था, रिजल्ट आज आया. इस पुलिस स्टेशन में अब तक 2 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. अमर कॉलोनी पुलिस स्टेशन में तैनात 2 कॉन्स्टबेल भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनके 10 क्लोज कॉन्टैक्ट पुलिसकर्मियों को क्वारन्टीन में भेजा गया जबकि 26 पुलिसकर्मियों को गेस्ट हाउस में ठहरने को कहा गया है.
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना का प्रकोप जारी है. शनिवार को यहां 111 नए मरीज सामने आए जिससे यहां संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2625 हो गया. पिछले 24 घंटों में यहां 12 मरीज ठीक हुए जिसे मिलाकर अब तक कुल 869 ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों में 1 मरीज की मौत हुई है. इस तरह यहां इस वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या 54 हो गई है.
गुजरात में शनिवार को कोरोनावायरस के संक्रमण के 256 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में इस वायरस से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 3000 से ऊपर पहुंच गया. राज्य में अब तक 133 लोगों की मौत संक्रमण से हो चुकी है जबकि 282 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.
256 new positive cases of #COVID19 have been reported in Gujarat today. Total coronavirus cases in the state now at 3071 which includes 282 discharged/cured and 133 deaths: State Health Department pic.twitter.com/I0DXT9bKDo
- ANI (@ANI) April 25, 2020
मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर में 2017 बैच के एक युवा आईपीएस अधिकारी को कोरोना संक्रमित पाया गया है. ये अधिकारी उन पुलिसकर्मियों में शामिल थे, जो 20 अप्रैल को नरसिंहपुर जिले से सटे जबलपुर में एक कोरोनावायरस संक्रमित रासुका के तहत गिरफ्तार जावेद खान को पकड़ने गये थे. जावेद पुलिसकर्मियों को चकमा देकर अस्पताल से भाग गया था.
मध्यप्रदेश में खरगोन जिले के बड़ागांव में 6 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गये हैं. ये सारे लोग गांव में एक ही नाई की दुकान में हजामत बनवाने गये थे. मामला सामने आने के बाद पूरे गांव को पुलिस ने सील कर दिया है. आरोप है कि नाई ने शेविंग और बाल काटने के लिए एक ही कपड़े का इस्तेमाल किया.
मुंबई के सबसे बड़े स्लम धारावी में कोरोनावायरस का कहर जारी है. पिछले 24 घंटों में यहां 21 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं जिसके साथ ही यहां संक्रमितों का आंकड़ा 241 हो गया है. धारावी में इस वायरस के संक्रमण से अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश के सामने गंभीर आर्थिक संकट को लेकर चिट्ठी लिखी है. उन्होंने MSMEs की चिंताओं को दोहराया और निवारण के लिए पांच सुझाव भी दिए.
Congress President Smt. Sonia Gandhi writes to PM Modi on the grave economic crisis facing the nation. She reiterated the concerns of MSMEs & suggested five concrete ideas for redressal. pic.twitter.com/u1wYmI9AxI
- Congress (@INCIndia) April 25, 2020
देश में कोरोनावायरस के संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. झारखंड भी इससे अछूता नहीं है. शनिवार को राज्य की राजधानी रांची में 4 नए मरीजों में कोरोनावायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई. इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 63 हो गया.
Four persons have been tested positive for #COVID19 in Ranchi today: Dr. DK Singh, Director, Ranchi Institute of Medical Sciences (RIMS).
- ANI (@ANI) April 25, 2020
Total positive cases rise to 63 in Jharkhand.
Varanasi: Stationery & electronics shops open in Ardali Bazar area. MHA has issued an order to States/UTs to allow opening of certain categories of shops, except those in single & multi-brand malls. These lockdown relaxations are not applicable to hotspots/containment zones. pic.twitter.com/AW0ODpEMHq
- ANI UP (@ANINewsUP) April 25, 2020
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में दुकान एवं प्रतिष्ठान अधिनियम के तहत पंजिकृत दुकानों को 50 फीसदी कार्यबल के साथ खोले जाने की अनुमति दी. साथ ही कहा कि ऐसे प्रतिष्ठानों को सोशल डिस्टेंसिंग जैसी सावधानियों का पालन करना होगा.
MHA orders to exempt all shops under Shops&Establishment Act of States/UTs, including shops in residential complexes and market complexes, except shops in multi-brand & single-brand malls, outside limits of Municipal Corporations from revised consolidated lockdown restrictions. pic.twitter.com/sDHUAszJTZ
- ANI (@ANI) April 24, 2020
गुजरात में पिछली शाम से कोरोना वायरस के संक्रमण के 191 नये मामले सामने आये हैं जिससे कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,815 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. प्रमुख सचिव जयंती रवि ने बताया कि इस अवधि में 15 लोग कोविड-19 से जूझने के क्रम में जीवन की लड़ाई हार गये.
Maharashtra Government has started distributing 3 kg of wheat at Rs. 8/kg & 2 kg rice Rs. 12/kg to 3 crore saffron ration card holders (people above poverty level) for May and June. About 4.5 lakh metric tonnes will be distributed: Maharashtra Chief Minister's Office. #COVID19pic.twitter.com/nlu7T3vPWh
- ANI (@ANI) April 24, 2020
पूरी दुनिया में कहर बरपा रहे कोरोनावायरस की वजह से दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका में मरने वालों की संख्या 50 हजार के पार हो गई है. जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय के अनुसार अमेरिका में कोरोना वायरस महामारी के कारण मृतकों की संख्या 50,000 से अधिक हो गयी.
गाजियाबाद के डीएम का आदेश, जिले में फल सब्जी की दुकान केवल दोपहर 2:00 बजे तक ही खोली जाएंगी, इसके बाद फल सब्जी की बिक्री नहीं होगी. जबकि ग्रोसरी और किराना की दुकानें शाम 4:00 बजे तक ही खोले जा सकेंगी, उसके बाद नहीं.
दिल्ली में कोरोना हॉटस्पॉट/कन्टेनमेंट जोन की कुल संख्या 92 बरकरार, चार हफ्तों तक वसुंधरा एंक्लेव के मनसारा अपार्टमेंट में कोई मामला सामने नहीं आया इसलिए इस इलाके को हॉटस्पॉट लिस्ट से हटाया गया जबकि गली नंबर 18, विजय पार्क, मौजपुर सील होने वाला नया इलाका बना.
तमिलनाडु में शुक्रवार को कोरोनावायरस से दो लोगों की मौत, 72 नए मामलों के साथ संक्रमण के मामलों की संख्या 1,755 तक पहुंची.
दिल्ली के पत्रकारों का कोरोना टेस्ट मामला : पहले दिन हुए सभी 159 टेस्ट की रिपोर्ट आई, पहले दिन हुए सभी पत्रकारों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई, दिल्ली सरकार ने करवा रही है पत्रकारों का कोरोना टेस्ट.
शुक्रवार शाम स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 23452 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1752 नए मामले सामने आए हैं और 37 लोगों की मौत हुई है. वहीं, देश में कोरोना से अब तक 723 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि राहत की बात यह है कि 4814 मरीज इस बीमारी से पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने दूसरे राज्यों में फंसे अपने श्रमिकों को चरणबद्ध तरीके से वापस लाने का फैसला किया है.