
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में सोमवार की रात एक मंदिर परिसर में दो साधुओं की हत्या कर दी गई है. इस घटना के पीछे कथित रूप से उस शख्स को जिसके ऊपर हाल ही में चोरी का आरोप लगा है. साधुओं की हत्या धारदार हथियार से हुई है. दोनों मृतक अस्थाई रूप से इस मंदिर में रहते थे. घटना के आरोपी राजू को गिरफ्तार कर लिया गया है. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है. पुलिस के मुताबिक वारदात को अंजाम देते वक्त आरोपी ड्रग्स के नशे में था और अभी तक पूरी से होश में नहीं आया है. जैसे ही उसका नशा उतरेगा उससे पूछताछ की जाएगी. पुलिस अधिकारी ने यह भी जोड़ा कि इस घटना के पीछे कोई सांप्रदायिक बात नहीं है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी संतोष कुमार सिंह ने न्यूज एजेंसी ANI बताया कि दो बाबा इस मंदिर में रहते थे. मुरारी उर्फ राजू का नाम के शख्स ने इन दोनों का चिमटा उठा ले गया. बताया जा रहा है कि इन दोनों बाबाओं ने इसी बात पर राजू को डांटा था. हत्या के बाद ग्रामीणों ने राजू की तलाश शुरू की. जब वह मिला तो वह भांग के नशे में था और बहुत ही कम कपड़े पहन रखे थे.
संतोष सिंह के मुताबिक बाबाओं से डांट के बाद राजू बहुत ही गुस्से में था. सोमवार रात की इसने पहले भांग खाई होगी उसके बाद मंदिर जाकर दोनों की हत्या कर दी. आपको बता दें कि हाल ही में महाराष्ट्र में भी दो साधुओं की भीड़ वे पीट-पीट कर हत्या कर दी थी. भीड़ को शक था कि ये साधु बच्चों को किडनैप कर उनके अंग बेच देते हैं.