
भारती सिंह (Bharti Singh) का टिकटॉक वीडियो (TikTok Video) हुआ वायरल
खास बातें
- भारती सिंह का टिकटॉक वीडियो हुआ वायरल
- एक लड़की ने भारती से की उसके साथ वीडियो बनाने की अपील
- तो कॉमेडियन ने यूं किया रिएक्ट
कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) लॉकडाउन (Lockdown) में रहने के बाद भी लगातार सुर्खियों में बनी हुईं हैं. लॉकडाउन में रहकर भी भारती सिंह अपने फैंस का खूब मनोरंजन कर रही हैं. वह अकसर फोटो और वीडियो शेयर कर अपने फैंस से जुड़ने की कोशिश करती रहती हैं. हाल ही में कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh Video) का एक टिकटॉक वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है, इस वीडियो में कॉमेडी क्वीन लड़कों की जमकर क्लास लगा रही हैं. बता दें, भारती सिंह अकसर फैन्स के साथ अपने टिकटॉक वीडियो (TikTok Video) साझा करती हैं.
संबंधित
लॉकडाउन में मां ने पहनाई बच्चे को पन्नी, बोली- 'कपड़े की दुकानें खुलवा दो, मोदी जी' - 50 लाख से ज्यादा बार देखा गया Video
बंदर की तरह पेड़ पर चढ़ गया तेंदुआ, ऊपर जाने के बाद किया कुछ ऐसा... देखें पूरा Video
सारा अली खान ने शेयर की बचपन की तस्वीरें, बोलीं- मेरे सपनों की रानी, हमेशा मैं ही... देखें Photos
इस वीडियो में भारती सिंह (Bharti Singh) से जब एक लड़की उनके साथ वीडियो बनाने को लेकर सवाल करती है, तो इस पर कॉमेडी की क्वीन कहती हैं, "मेरी बेटी पूछती है, आंटी आपके साथ डूएट कर लूं. बेटा तू पूछेगी, तेरे लिए तो जान भी जाहिर है. मेरी स्वीटहार्ट, जो मर्जी कर आंटी के साथ. मैं तो बहुत प्यार करती हूं अपनी बेटियों से. डूएट करो, कुछ करो, सब इजाजत है तुम्हें. लेकिन इन दुष्ट लड़कों को नहीं..."
भारती सिंह का यह टिकटॉक वीडियो खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर खूब कमेंट भी कर रहे हैं. भारती सिंह (Bharti Singh) ने इससे पहले भी कई टिकटॉक वीडियो शेयर कर अपने फैंस का खूब मनोरंजन किया है. बता दें कि कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) इन दिनों 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में अपने किरदार से लोगों को खूब हंसा रही हैं. इस शो में वह कभी कम्मो बुआ बनकर तो कभी भाभी बनकर दर्शकों का खूब मनोरंजन भी करती हैं. हालांकि, लॉकडाउन के चलते फिलहाल शो की शूटिंग नहीं हो रही है.