शेर के बच्चे ने पैदा होते ही की दहाड़ने की कोशिश, निकली ऐसी आवाज - देखें Viral Video

सेरेन्गेटी नेशनल पार्क (Serengeti National Park) में शेर के बच्चे (Lion Cub) ने दहाड़ मारने की कोशिश की, जिसका वीडियो खूब वायरल (Viral Video) हो रहा है. 

शेर के बच्चे ने पैदा होते ही की दहाड़ने की कोशिश, निकली ऐसी आवाज - देखें Viral Video

शेर के बच्चे ने पैदा होते ही की दहाड़ने की कोशिश, निकली ऐसी आवाज...

सोशल मीडिया पर जंगल के वीडियो खूब पसंद किए जाते हैं. शेर के शिकार के वीडियो तो आपने कई बार देखे होंगे. लेकिन क्या आपने शेर के बच्चे को पहली बार दहाड़ मारते सुनते देखा है. जरूर आपने लायन किंग फिल्म में सिम्बा की पहली दहाड़ सुनी होगी. लेकिन इस बार सेरेन्गेटी नेशनल पार्क (Serengeti National Park) में शेर के बच्चे (Lion Cub) ने दहाड़ मारने की कोशिश की, जिसका वीडियो खूब वायरल (Viral Video) हो रहा है. 

वीडियो में देखा जा सकता है कि शेर का बच्चा भ्रमण करने निकलता है. कुछ दूर चलने के बाद भी वो दहाड़ मारने की कोशिश करता है, जिसको आप गौर से सुनेंगे तो एक छोटी सी आवाज आएगी. इस वीडियो को आप बार-बार देखना चाहेंगे. इस वीडियो को वेलकम टू नेचर नाम के ट्विटर पेज ने शेयर किया है. साथ ही कैप्शन में लिखा है, 'सेरेन्गेटी नेशनल पार्क में शेर का छोटा बच्चा.'

देखें Video:

इस वीडियो को 26 अप्रैल को शेयर किया गया है. जिसके अब तक 90 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 9 हजार से ज्यादा लाइक्स और 1.8 हजार बार रि-ट्वीट किया जा चुका है. ट्विटर पर लोगों ने मजेदार रिएक्शन्स दिए हैं....

 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com