कपिल शर्मा से फैन ने पूछा 'आप चाहते हैं लॉकडाउन जल्दी खत्म हो' तो कॉमेडी किंग ने दे डाला यह जवाब

कपिल शर्मा (Kapil Sharma) भी बाकी देशवासियों की तरह लॉकडाउन की वजह से घर में ही बंद हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर वह एक्टिव हैं और फैन्स से मुखातिब भी होते रहते हैं.

कपिल शर्मा से फैन ने पूछा 'आप चाहते हैं लॉकडाउन जल्दी खत्म हो' तो कॉमेडी किंग ने दे डाला यह जवाब

कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने #AskKapil में दिए फैन्स के सवालों के जवाब

खास बातें

  • कपिल शर्मा ने ट्विटर पर फैन्स के सवालों के दिए जवाब
  • ट्विटर पर #AskKapil सेशन किया आयोजित
  • दिलचस्प अंदाज में दिए सवालों के जवाब
नई दिल्ली:

कपिल शर्मा (Kapil Sharma) भी बाकी देशवासियों की तरह लॉकडाउन की वजह से घर में ही बंद हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर वह एक्टिव हैं और फैन्स से मुखातिब भी होते रहते हैं. कपिल शर्मा ने हाल ही में फैन्स के साथ #AskKapil सेशन का ट्विटर पर आयोजन किया. इस सेशन में फैन्स ने उनसे बहुत ही दिलचस्प सवाल पूछे. कपिल शर्मा (Kapil Sharma) से एक फैन ने पूछा, 'पाजी आप भी चाहते हो क्या लॉकडाउन जल्दी खत्म हो,  हम तो आपके नये एपिसोड देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं पाजी.' इस पर कॉमेडी किंग ने जवाब दिया, 'ईश्वर से यही प्रार्थना है कि यह जल्दी खत्म हो.'

एक फैन ने कहा कि कपिल शर्मा आज पूरा दिन #AskKapil जारी रखो...कौनसा किसी ने कहीं जाना है...वेल्ले हैं सब. इस पर कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने जवाब दिया, 'ऐसे कैसे? बरतन कौन धोएगा.'

यही नहीं, कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने ढेर सारे फैन्स के सवालों के जवाब दिए. वहीं एक फैन ने कपिल से पूछा, 'कपिल साहेब, लॉकडाउन खुलने के बाद आप सबसे पहले किनसे मिलना चाहेंगे. एक या दो नाम बताएं.' इस पर कपिल शर्मा ने कहा, 'मम्मी से...वह पंजाब में हैं.' 

कपिल शर्मा (Kapil Sharma) से एक फैन ने पूछा, 'कपिल शर्मा घर में रहकर बाबा वाला लुक आ गया होगा है ना, कपिल बाबा." इस पर कपिल ने फैन की टांग खींचते हुए कहा, 'क्यूँ भई? घर में रह रहा हूँ, गुफ़ा में नहीं.'

अब फैन्स कपिल से सवाल पूछेंगे तो उनकी बीवी गिन्नी को कैसे भुला देंगे. तो एक फैन ने पूछा, 'वो कौन सी चीज है जो आप सबसे शानदार तरीके से पकाते हैं और गिन्नी हर वक्त आपको उसके पकाते हुए पसंद करती हैं.'  इस पर कपिल ने जवाब दिया, 'उसका दिमाग और यह उसे बिल्कुल भी पसंद नहीं है.'

 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com