
Sarkari Naukri: बिहार में 163 पदों पर वैकेंसी निकली हैं.
Sarkari Naukri: बिहार सरकार ने अर्बन डेवलपमेंट एंड हाउसिंग डिपार्टमेंट में 163 सिटी मैनेजर के पदों पर भर्ती निकाली है. इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास एमबीए (MBA) या दूसरे कोर्स में पोस्टग्रेजुएट डिग्री या पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में डिप्लोमा या टाउन मैनेजर/प्लानिंग एंड डेवलपमेंट में पोस्टग्रेजुएट डिग्री (Postgraduate Degree) होनी चाहिए.
बिहार कंबाइंड एंट्रेंस कॉम्पिटेटिव एग्जामिनेशन बोर्ड (BCECEB) के नोटिफिकेशन में बताया गया, " अर्बन डेवलपमेंट एंड हाउसिंग डिपार्टमेंट में सिटी मैनेजर के पदों पर कॉन्ट्रैक्ट अपॉइंटमेंट के लिए ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के लिए उम्मीदवारों को अमंत्रित किया जाता है."
Click Here To See Notification
भर्ती के लिए आयु सीमा
- आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 21 साल से 37 साल के बीच होनी चाहिए.
- पिछड़े वर्ग या अत्यंत पिछड़े वर्ग के पुरुष / महिला और अनारक्षित वर्ग से संबंधित महिला उम्मीदवारों की उम्र 21 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए.
- SC/ST के उम्मीदवारों की उम्र 21 साल से 42 साल होनी चाहिए.
इस पद पर आवेदन करने की प्रक्रिया 28 अप्रैल से शुरू की जाएगी. उम्मीदवार 27 मई तक आवेदन कर सकेंगे. आवेदन करने के बाद उम्मीदवारों को एक बार अपने एप्लिकेशन फॉर्म में सुधार करने का मौका दिया जाएगा. उम्मीदवार 29 मई से 3 जून तक अपने एप्लिकेशन फॉर्म में सुधार कर सकेंगे. कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के लिए तारीखों का ऐलान बाद में किया जाएगा.