COVID-19: शहीद की पत्नी ने हरियाणा पुलिस को दान की 1,000 सुरक्षात्मक किट

इस किट में निकिता कौल ने कोरोनोवायरस (Coronavirus) के खिलाफ लड़ाई में हरियाणा पुलिस को मास्क, दस्ताने और चश्मे आदि दान किए.

COVID-19: शहीद की पत्नी ने हरियाणा पुलिस को दान की 1,000 सुरक्षात्मक किट

हरियाणा पुलिस (फाइल फोटो)

खास बातें

  • 28 वर्षीय निकिता कौल ने दान की किट
  • मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ट्विट कर जताया आभार
  • पुलवामा हमले में शहीद हो गए थे निकिता के पति
चंड़ीगढ़:

भारतीय सेना एक शहीद की पत्नी ने हरियाणा पुलिस (Haryana Police) को 1,000 सुरक्षात्मक किट दान की है. पिछले साल फरवरी में जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों के साथ एक मुठभेड़ में शहीद हुए मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल की पत्नी 28 वर्षीय नितिका कौल ने ये किट दान की है. इस किट में कौल ने कोरोनोवायरस (Coronavirus) के खिलाफ लड़ाई में हरियाणा पुलिस को मास्क, दस्ताने और चश्मे आदि दान किए. कौल के इस दान से प्रभावित होकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (CM Manohar Lal Khattar) ने उनका आभार व्यक्त किया. 

मुख्यमंत्री खट्टर ने ट्वीट कर कहा कि मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल की पत्नी, जिन्होंने इस देश की खातिर अपना जीवन लगा दिया, उन्होंने हरियाणा पुलिस के जवानों को 1,000 सुरक्षा किट दी हैं. इसके लिए वह उनका आभार व्यक्त करती हैं. बता दें, मेजर विभूति ढौंडियाल ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहादत प्राप्त की थी.

आगरा के क्वारेंटाइन सेंटर की बदइंतजामी आई सामने, फेंककर दिया जा रहा खाने-पीने का सामान

देहरादून के रहने वाले मेजर धौंडियाल पुलवामा जिले में जेएम आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में मारे गए चार सेना के जवानों में से थे, जो घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर थे, जहां सीआरपीएफ के 40 जवान संगठन द्वारा आत्मघाती हमले में शहीद हो गए थे.

 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com