
दिल्ली के लोदी कॉलोनी थाने की सफाई करते प्रवासी मजदूर
कोरोना की इस महामारी में देश भर की पुलिस जरूरतमंदों, गरीबों, मजदूरों के लिए भागीदारी निभा रही है. दिल्ली के लोदी कॉलोनी थाना इंचार्ज ने तरीबन 50 मजदूरों को लॉकडाउन की अवधि तक गोद लिया हुआ है. पुलिस इनके लिए अन्नपूर्णा बनी हुई है, मगर आज इन मजदूरों ने पुलिस के इस योगदान से अभिभूत होकर एक नया फैसला किया है. इन मजदूरों ने सोमवार को थाने में आकर पुलिस के इस अहसान को चुकाने के लिए थाने की साफ सफाई करने का निर्णय लिया. ये लोग लोधी कॉलोनी थाने में खुद ही अपने हाथों से थाने की रंगाई पुताई, और सफाई में जुट गए.
इनका कहना है, "इतने दिन खाली बैठे तनाव पैदा हो गया है, तथा पुलिस के लिए भी कुछ करने का दिल में जज्बा जागा है, जब पुलिस हमारे लिए अपने घर परिवार को छोड़ कर हमारी देखभाल में लगी है तो हमारा भी पुलिस के लिए कुछ फर्ज बनता है, इसलिए हम बिना शुल्क लिए अपना फर्ज निभा रहे हैं.