
दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia) पूर्व पीएम राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) के साथ आईं नजर
खास बातें
- दीपिका चिखलिया पूर्व पीएम राजीव गांधी के साथ आईं नजर
- एक्ट्रेस ने फोटो शेयर कर कहा कि यह पहली बार था जब हमें...
- दीपिका चिखलिया की फोटो हुई वायरल
संबंधित
'राम' का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल का सम्मान ना मिलने पर छलका था दर्द, अब बोले- अवॉर्ड पाने की कोई आकांक्षा...
रामायण में 'राम' का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल का छलका दर्द, बोले-आज तक किसी सरकार ने कोई सम्मान नहीं दिया
रामायण की 'सीता' दीपिका चिखलिया ने शेयर किया पुराना Photo, तो लोग बोले- तीनों देवर चुपके-चुपके देख...
दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia) की इस फोटो में उनके साथ पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Rajiv Gandhi), राम का किरदार अदा करने वाले अरुण गोविल, रामानंद सागर और कई लोग नजर आ रहे हैं. फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, "यह पहली बार है जब हमें सम्मानित किया गया था. हमें एहसास हुआ कि हम एक विरासत रामायण का हिस्सा थे. हमने इतिहास रच दिया था. उस दिन को याद करते हुए जब हमें पीएम से मिलने के लिए दिल्ली से कॉल गई थी." बता दें कि दीपिका चिखलिया ने इससे पहले भी कई तस्वीर साझा की थीं. अपनी एक फोटो में रामायण की सीता पीएम नरेंद्र मोदी और लाल कृष्ण आडवाणी के साथ भी दिखाई दी थीं.
बता दें कि 'रामायण' (Ramayan) में अपनी जबरदस्त पहचान बनाने के बाद दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia) ने 90 के दशक की शुरुआत में अपने राजनैतिक सफर की शुरुआत की थी. उन्होंने 1991 में भारतीय जनता पार्टी के नेता के तौर पर बड़ौदा से जीत हासिल की थी. इससे इतर दीपिका चिखलिया आखिरी बार आयुष्मान खुराना की बाला में यामि गौतम की मम्मी का किरदार निभाती नजर आई हैं. इससे इतर दीपिका चिखलिया ने बताया था कि वह बॉलीवुड वर्जन की रामायण में राम के तौर पर ऋतिक रोशन, सीता के तौर पर आलिया भट्ट और लक्ष्मण के तौर पर वरुण धवन को देखना पसंद करेंगी.