मध्य प्रदेश : गेहूं बेचने आए किसानों को पहले तहसीलदार ने दिया धक्का, फिर पुलिस ने भांजी लाठियां

मध्य प्रदेश के श्योपुर (Sheopur) में के बड़ोदा मंडी में गेहूं खरीदी केंद्र पर किसानों के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है. खरीदी केंद्र पर किसानों की लंबी कतारें लगी हुई थीं.

मध्य प्रदेश : गेहूं बेचने आए किसानों को पहले तहसीलदार ने दिया धक्का, फिर पुलिस ने भांजी लाठियां

श्योपुर पुलिस ने किसानों पर लाठीचार्ज किया.

खास बातें

  • तहसीलदार ने किसान को दिया था धक्का
  • नाराज किसानों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज
  • कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर बोला हमला
श्योपुर:

मध्य प्रदेश के श्योपुर (Sheopur) में के बड़ोदा मंडी में गेहूं खरीदी केंद्र पर किसानों के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है. खरीदी केंद्र पर किसानों की लंबी कतारें लगी हुई थीं. वहां पहुंचे तहसीलदार ने एक किसान को धक्का दे दिया. किसानों ने इसपर नाराजगी जाहिर की. धक्का-मुक्की के बाद नाराज किसानों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. पुलिस ने श्योपुर के सरकारी उपार्जन केंद्र सलमान्य साइलो पर किसानों पर लाठीचार्ज किया. मिली जानकारी के अनुसार, खरीदी केंद्र पर पिछले चार दिन से गेहूं बेचने के लिए कतार में लगे एक किसान के गेहूं को अमान्य बताने के बाद किसान नाराज हुए थे. जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ा और किसानों को प्रशासन की बदसलूकी का सामना करना पड़ा.

किसानों पर लाठीचार्ज की घटना को लेकर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर हमला बोला. एक के बाद एक तीन ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा, 'शिवराज जी आपकी 1 माह की सरकार में ही प्रदेश में किसानों का दमन प्रारंभ हो गया है. आपकी पूर्व की सरकार में अपना हक मांग रहे निर्दोष किसानों के सीने पर किस प्रकार गोलियां दागी गईं, उनके कपड़े उतारकर उन्हें थानों में बंद किया गया. उनका किस प्रकार दमन किया, यह पूरे प्रदेश ने देखा है. वही इतिहास आपकी वर्तमान सरकार के 1 माह में ही दोहराने का काम फिर से किया जा रहा है.'

उन्होंने आगे लिखा, 'पूर्व में जबलपुर में एक किसान की पुलिस पिटाई से हुई मौत की घटना और अब श्योपुर जिले के सलमान्या सायलो गेहूं खरीदी केंद्र पर अन्नदाता किसानों पर अधिकारियों द्वारा बेरहमी से लाठीचार्ज व दमन की घटना कांग्रेस किसान भाइयों का दमन बर्दाश्त नहीं करेगी व सड़क से सदन तक इसके विरोध में लड़ाई लड़ेगी. श्योपुर घटना के दोषी अधिकारियों पर अविलंब कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो. घायल किसान का समुचित इलाज सरकार कराए. खरीदी केंद्रों पर अव्यवस्था तत्काल दूर की जाए. कांग्रेस आपसे यह मांग करती है.'

 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com