छिपकली ने पाइप को समझा सांप, जैसे ही निकला पानी तो ऐसे किया हमला... देखें पूरा Video

क्या आपने कभी छिपकली (Lizard) और पानी के पाइप (Garden Pipe) के बीच जंग देखी है. जी हां, आपने सही सुना... छिपकली ने पानी के पाइप को सांप समझ लिया. जिसके बाद उसने अटैक करना शुरू कर दिया. इस वीडियो को देखकर आप हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे.

छिपकली ने पाइप को समझा सांप, जैसे ही निकला पानी तो ऐसे किया हमला... देखें पूरा Video

छिपकली ने पाइप को समझा सांप, जैसे ही निकला पानी तो... देखें Video

सोशल मीडिया (Social Media) पर जानवरों के वीडियो को खूब पसंद किया जाता है. आपने शिकार और जानवरों के बीच लड़ाई के कई वीडियो देखे होंगे. लेकिन क्या आपने कभी छिपकली (Lizard) और पानी के पाइप (Garden Pipe) के बीच जंग देखी है. जी हां, आपने सही सुना... छिपकली ने पानी के पाइप को सांप समझ लिया. जिसके बाद उसने अटैक करना शुरू कर दिया. इस वीडियो को देखकर आप हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे. इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के ऑफिसर सुशांत नंदा (Sushanta Nanda) ने इस वीडियो को पोस्ट किया है. 

छिपकली सड़क के पास से गुजर रही थी तभी पास में उसे पानी का पाइप दिखा. जिसको वो सांप समझ बैठा. उसने अटैक करने का सोचा, क्योंकि उसको पता था कि सांप ने पहले अटैक किया तो वो बच नहीं पाएगा. वो पाइप के पास गया और पाइप को पकड़ने लगा. जैसे ही पाइप से पानी आना स्टार्ट हुआ तो पाइप इधर-ऊधर जाने लगा.

जिससे उसे लगा कि सांप अटैक करने की कोशिश कर रहा है. छिपकली ने फिर हमला करना शुरू कर दिया. सुशांत नंदा ने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, 'छिपकली और गार्डन पाइप के बीच मजेदार लड़ाई. छिपकली पाइप को सांप समझ बैठी.'

देखें Video:

इस वीडियो को 24 अप्रैल की सुबह पोस्ट किया गया है, जिसके अब तक 2 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 300 से ज्यादा लाइक्स और 50 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. ट्विटर पर लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...

 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com