Coronavirus Covid-19 Live Updates: झारखंड में 4 और कोरोना मरीज स्वस्थ, राज्य में अब तक 8 लोगों ने इस बीमारी को हराया

Coronavirus India latest Updates: स्वास्थ्य मंत्रालय (Home Ministry) की ओर से गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 21,393 हो गई है.

Coronavirus Covid-19 Live Updates: झारखंड में 4 और कोरोना मरीज स्वस्थ, राज्य में अब तक 8 लोगों ने इस बीमारी को हराया

Coronavirus: भारत में कोरोनावायरस के मामले नहीं थम रहे हैं. (फाइल फोटो)

Coronavirus India latest Updates:  स्वास्थ्य मंत्रालय (Home Ministry) की ओर से गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 21,393 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,409 नए मामले सामने आए हैं और 41 लोगों की मौत हुई है. वहीं, देश में कोरोना से अब तक 681 लोगों की जान जा चुकी है, हालांकि राहत की बात यह है कि 21,393 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं. बता दें कि देश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए 19 दिनों के लिए लॉकडाउन को बढ़ाया गया. अब 3 मई को लॉकडाउन खत्म होगा.

Coronavirus (COVID-19) Cases in India Updates in Hindi :

Apr 23, 2020 12:54 (IST)
Coronavirus Updates: पुडुचेरी के मुख्यमंत्री का कोरोना टेस्ट

पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी, स्पीकर वी.पी. सिवाकोलुंदु, पुडुचेरी के मंत्रियों, सांसद और विधायकों का आज असेंबली में कोरोना टेस्ट किया गया है.
Apr 23, 2020 12:18 (IST)
Coronavirus Updates: कर्नाटक में कोरोना के 16 नए केस

कर्नाटक सरकार ने बताया है कि बीते कुछ घंटों में राज्य में कोरोना के 16 नए मामले सामने आए हैं. इनमें से 9 केस बेंगलुरु (ग्रामीण) से हैं. राज्य में अब संक्रमितों की संख्या 443 हो गई है. 17 लोगों की मौत हुई है और 141 मरीज ठीक हुए हैं.
Apr 23, 2020 11:02 (IST)
Coronavirus Updates: झारखंड में 4 और कोरोना मरीज स्वस्थ

झारखंड के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि कोरोनावायरस से संक्रमित चार और मरीज स्वस्थ हो गए हैं. राज्य में अब तक 8 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब हुए हैं.
Apr 23, 2020 10:30 (IST)
Coronavirus Updates: लॉकडाउन की वजह से किसानों को नुकसान

कोरोनावायरस से बचाव के लिए देश में 40 दिनों का लॉकडाउन लगाया गया है. इस वजह से किसानों को कीटनाशक और खेतीबाड़ी से जुड़े उर्वरक नहीं मिल पा रहे हैं. पंजाब के एक किसान ने बताया कि उन्हें इस वजह से 50 हजार रुपये का नुकसान हुआ है. ऐसा उनके साथ पहले कभी नहीं हुआ है.
Apr 23, 2020 09:31 (IST)
Coronavirus India: राजस्थान में कोरोना के 47 नए मामले

राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में आज कोरोना के 47 नए मामले सामने आए हैं. सबसे ज्यादा केस जोधपुर (20), जयपुर (12) और नागौर (10) से सामने आए हैं. सूबे में संक्रमितों की संख्या 1935 हो गई है. अब तक 27 लोगों की मौत हुई है और 344 मरीज ठीक हुए हैं.
Apr 23, 2020 09:16 (IST)
Coronavirus India: भारत में फिर बढ़े कोरोना के मरीज

भारत में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21,393 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1409 नए मामले सामने आए हैं और 41 लोगों की मौत हुई है. देश में अभी तक 681 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 4,258 मरीज इस बीमारी को मात देने में सफल भी हुए हैं.
Apr 23, 2020 09:05 (IST)
Coronavirus India: स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला करने पर सख्त सजा

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने महामारी रोग (संशोधन) अध्यादेश, 2020 को मंजूरी दे दी है. अब स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला करने वाले लोगों को सख्त सजा दी जा सकेगी. देश में कोरोना वॉरियर्स पर हमले की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं.
Apr 23, 2020 08:43 (IST)
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 431 नए मामले के साथ संक्रमितों की संख्या 5,649 पहुंची
मुंबई में बुधवार को कोविड-19 संक्रमण के 431 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 5,649 पर पहुंच गया. वहीं 18 लोगों की मौत हुई. राज्य में कोरोना वायरस से अब तक 269 लोगों की मौत हो चुकी है. अधिकारी ने बताया, '' कोविड-19 संक्रमण से मुक्त होने के बाद 67 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है जिसके बाद स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 789 तक पहुंच गई है.'' राज्य में संक्रमण के 4,591 सक्रिय मामले हैं और अब तक 90,223 नमूनों की जांच हो चुकी है. मुंबई में अब तक 3,683 मामले आए हैं और 161 लोगों की मौत हो चुकी है.
Apr 23, 2020 08:42 (IST)
मुझे उम्मीद है, अमेरिका दोबारा डब्ल्यूएचओ के वित्तपोषण पर विचार करेगा: डब्ल्यूएचओ प्रमुख
विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि स्वास्थ्य एजेंसी के वित्तपोषण को रोके जाने के फैसले पर अमेरिका दोबारा विचार करेगा. उन्होंने कहा कि वह अमेरिकी सांसदों द्वारा इस्तीफा मांगे जाने के बाद भी जीवन बचाने के लिए काम करते रहेंगे. डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक ट्रेडोस अदनोम घेब्रेयसस ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अमेरिका इस महामारी के बीच यह विश्वास करता है कि डब्ल्यूएचओ 'सुरक्षित रहने के लिए एक महत्वपूर्ण निवेश है, न कवेल दूसरों के लिए बल्कि खुद के लिए भी.'' पिछले सप्ताह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी को अस्थायी तौर पर वित्तपोषण रोकने की घोषणा की थी.
Apr 23, 2020 08:42 (IST)
अमेरिका में 24 घंटे में कोरोना वायरस से 1,738 लोगों की मौत : जॉन्स हॉप्किन्स
अमेरिका में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 1,738 लोगों की मौत हुई. हालांकि यह इससे एक दिन पहले मारे गए लोगों की संख्या से कम है. अमेरिका के जॉन्स हॉप्किन्स विश्वविद्यालय ने यह जानकारी दी. इसके साथ ही अमेरिका में कोविड-19 से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 46,583 हो गई है. इस वैश्विक महामारी से किसी देश में मरने वाले लोगों की यह सर्वाधिक संख्या है.