COVID-19: बिहार में कोरोना वायरस मामलों की संख्या बढ़कर 147 हुई, 24 घंटे में आए 4 नए केस

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने गुरुवार को बताया कि मुंगेर जिले के जमालपुर के सदर बाजार में आज जो चार कोरोना वायरस के मामले सामने आए, उनमें एक पुरुष (30) तथा तीन महिला (68, 61 एवं 60 वर्ष) शामिल हैं.

COVID-19: बिहार में कोरोना वायरस मामलों की संख्या बढ़कर 147 हुई, 24 घंटे में आए 4 नए केस

प्रतीकात्मक तस्वीर

खास बातें

  • बिहार के मुंगेर जिले में कोरोना वायरस के चार नए मामले आए
  • राज्य में कोविड-19 के मामले बढ़कर गुरुवार को 147 हो गए
  • सदर बाजार में आज जो चार कोरोना वायरस के मामले सामने आए
पटना:

बिहार के मुंगेर जिले में कोरोना वायरस के चार नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोविड-19 के मामले बढ़कर गुरुवार को 147 हो गए. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने गुरुवार को बताया कि मुंगेर जिले के जमालपुर के सदर बाजार में आज जो चार कोरोना वायरस के मामले सामने आए, उनमें एक पुरुष (30) तथा तीन महिला (68, 61 एवं 60 वर्ष) शामिल हैं. संजय ने बताया कि ये सभी एक संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए थे. जमालपुर में पिछले एक सप्ताह में एक दर्जन से अधिक कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं.

इनमें से अधिकांश 60 वर्षीय उस सब्जी विक्रेता के संपर्क में आए थे, जिन्होंने पिछले महीने नालंदा जिले के बिहार शरीफ में तब्लीगी जमात के एक कार्यक्रम में भाग लिया था. पटना एम्स में कोरोना वायरस संक्रमित मुंगेर जिला निवासी की गत 21 मार्च को जान चली गई थी और वैशाली जिला निवासी एक मरीज ने शुक्रवार को दम तोड़ दिया था. बिहार के कुल 38 जिलों में से 17 जिलों में कोविड-19 के मामले सामने आए हैं.



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com