AMN
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कोविड-19 के नमूनों की जांच के लिए मोबाइल वायरोलॉजी अनुसंधान और नैदानिक प्रयोगशाला का शुभारंभ किया। इसे रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ने हैदराबाद के ईएसआईसी अस्पताल और निजी उद्योग के सहयोग से विकसित किया है। इस अवसर पर रक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार ने समय रहते अनेक फैसले किए।
इसलिए अनेक देशों की तुलना में भारत में कोविड-19 का फैलाव कम है। उन्होंने रिकॉर्ड 15 दिन में बायो सेफ्टी लेवल टू और लेवल थ्री प्रयोगशाला के लिए संबंधित पक्षों की सराहना की। आमतौर से ऐसी प्रयोगशाला विकसित करने में लगभग छह महीने का समय लगता है। श्री सिंह ने कहा कि इस मोबाइल प्रयोगशाला में एक दिन में एक हजार से अधिक नमूनों की जांच की जा सकेगी। इससे कोविड-19 से लड़ाई में देश की क्षमता बढ़ेगी।
रक्षा मंत्री ने कहा कि देश की सेना कई तरह से कोविड-19 से लड़ाई में योगदान कर रही है। सेना के इन प्रयासों में क्वारंटीन केन्द्रों की स्थापना, स्वास्थ्य देखभाल सुविधाएं उपलब्ध कराना और अन्य देशों से भारतीय नागरिकों को निकालना शामिल है।