
सलमान खान और कैटरीना कैफ का वीडियो हुआ वायरल
सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों लॉकडाउन की वजह से पनवेल के अपने फार्म हाउस पर बंद हैं, और वहीं रह रहे हैं. अकसर उनके वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचाते रहते हैं. सलमान खान (Salman Khan) का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह बहुत ही शानदार अंदाज में गाना गाते नजर आ रहे हैं. सलमान खान किसी अवॉर्ड शो में हैं, जहां उनका परिवार भी मौजूद है. इस वीडियो में अर्पिता खान और उनके पति भी वहां बैठे नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में सलमान खान कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के सामने जाकर भी गाना गाते हैं.
संबंधित
मगरमच्छ ने घर में घुसकर मचाया 'आतंक', मुंह पर मारा पानी, तो गुस्से में किया ऐसा - देखें Shocking Video
श्वेता तिवारी की बेटी का वीडियो हुआ वायरल, लॉकडाउन में कुछ इस अंदाज में मस्ती करती दिखीं पलक तिवारी
श्रीदेवी को बीच इंटरव्यू में बेटी खुशी कपूर ने कर दिया था परेशान, फिर एक्ट्रेस ने यूं लगाई थी डांट- देखें Video
सलमान खान (Salman Khan) इस वीडियो में अपनी फिल्म का गाना गाते नजर आ रहे हैं. गाना गाते हुए सलमान खान पहले अर्पिता और आयुष के आगे से निकलते हैं, उसके बाद वह कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के पास जाते हैं. कैटरीना कैफ विक्की कौशल के साथ बैठी नजर आती हैं. सलमान खान उन्हें देखकर गाने की पंक्तियां गाते हैं और कैटरीना कैफ के एक्सप्रेशंस भी देखने वाले होते हैं. सलमान खान और कैटरीना कैफ का यह पुराना वीडियो एक बार फिर से खूब देखा जा रहा है.
बता दें कि सलमान खान (Salman Khan) की 'राधे' इस ईद पर रिलीज होनी थी. लेकिन कोरोना वायरस की वजह से चल रहे लॉकडाउन के कारण सब काम रुक गए हैं. सलमान भी पनवेल के अपने फार्म हाउस में हैं. हालांकि वह अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक्टिव रहते हैं. सलमान खान लगातार अपने वीडियो सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं, और उनके फैन्स का जबरदस्त रिस्पॉन्स भी मिल रहा है.