ICMR: कोविड-19 की जांच सुविधा बढाने के लिए निरंतर प्रयासरत

AMN

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद – आई सी एम आर ने अब तक चार लाख 62 हजार छह सौ 21 नमूनों की जांच की है। कल विभिन्‍न सरकारी और निजी जांच केंद्रों पर 26 हजार नौ सौ 43 नमूनों की जांच की गई।

आई सी एम आर ने कोविड-19 की जांच सुविधा बढाने के लिए अब तक दो सौ 17 सरकारी और 87 निजी जांच केंद्रों को अनुमति है। आई सी एम आर ने 34 रियल टाइम पीसीआर वैन को भी जांच करने की अनुमति दी है।