Coronavirus India latest Updates: देश में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. भारत में कोरोनावायरस से अब तक 590 लोगों की मौत हो चुकी है और 18 हजार से ज्यादा लोग इसके संक्रमण के शिकार हैं. पिछले 24 घंटे की बात करें तो इस दौरान 1336 नए मामले और 47 मौतें सामने आई हैं. अभी तक कुल मरीजों की संख्या 18601 हो चुकी है. वहीं अगर ठीक होने वाले मरीजों की बात करतें तो कुल 3252 मरीजों का उपचार हो चुका है. 24 घंटे में अब तक सबसे ज्यादा 705 लोगों का उपचार हो चुका है. एक अन्य खबर के मुताबिक सूत्रों ने बताया कि भारत के राष्ट्रपति भवन में भी कोरोना का मामला सामने आया है. एक सफाई कर्मचारी के पॉजिटिव आने पर करीब 100 लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया है. इसमें कर्मचारी से लेकर सेक्रेटरी स्तर तक के कर्मचारी और उनके परिवार शामिल हैं. यह मामला 4 दिन पहले का बताया जा रहा है. उस सफाई कर्मचारी के अलावा फिलहाल सभी रिपोर्ट नेगेटिव है.
Coronavirus (COVID-19) Cases in India Live Updates in Hindi :
गुजरात में कोविड-19 संक्रमण से छह और लोगों की मौत, राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 77 हुई: स्वास्थ्य अधिकारी
यूपीआई भुगतान प्रणाली के जरिए लेनदेन में पिछले कई महीनों से जारी तेजी मार्च में थम गई। इस दौरान कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए लागू किए गए देशव्यापी लॉकडाउन से यूपीआई लेनदेन में कमी आई है.
पुणे में 10 दिन पहले कोरोना वायरस के कारण अपने पिता को खो देने और परिवार के चार अन्य सदस्यों के भी संक्रमण की चपेट में आ जाने के बाद 35 वर्षीय एक शख्स सदमे में है और उसके पास इतनी हिम्मत नहीं बची है कि वह अपनी मां को पिता के निधन की सूचना दे सके.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि देश भर में कोरोना वायरस के दर्जनों उपचारों के शोध को लेकर 72 सक्रिय परीक्षण चल रहे हैं और टीका विकसित करने पर जबरदस्त काम चल रहा है.
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 52 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या मंगलवार सुबह तक बढ़कर 1628 हो गयी.
कोरोना वायरस से निपटने के लिये यहां स्थित देश के प्रतिष्ठित 'ब्रम्होस एयरोस्पेस' ने जबलपुर प्रशासन को चिकित्सा कर्मियों के लिये 500 पीपीई किट और 2,500 एन-95 मास्क उपलब्ध कराये हैं.
मध्यप्रदेश के उज्जैन के एक पुलिस निरीक्षक की कोरोना वायरस संक्रमण के बाद मौत, मुख्यमंत्री ने जताया शोक: अधिकारी.
ओडिशा में मंगलवार को पांच और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 79 हो गई है.
कर्नाटक के कलबुर्गी जिले में कोविड-19 के 80 वर्षीय मरीज की मौत, राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 17 हुई: चिकित्सका शिक्षा मंत्री के. सुधाकर
वायदा बाजार में अमेरिकी तेल के दाम सुधरे और वे सोमवार को शून्य डॉलर से भी नीचे गिरने के बाद शून्य से ऊपर आ गए.
राष्ट्रपति भवन में कोरोना का मामला: एक सफाई कर्मचारी के पॉजिटिव आने पर करीब 100 लोगों को क्वारंटाइन किया गया. इसमें कर्मचारी से लेकर सेक्रेटरी स्तर तक के कर्मचारी और उनका परिवार क्वारंटाइन किया गया है.
संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देशों ने मांग की कि कोविड-19 के उपचार के लिए भविष्य में बनने वाली दवाओं-टीकों तक सभी की 'समान' पहुंच सुनिश्चित की जाए : प्रस्ताव
कोरोना वायरस संकट के मद्देनजर मांग घटने से कच्चे तेल की कीमत सोमवार को शून्य डॉलर/बैरल से भी नीचे चली गई क्योंकि कोई व्यापारी फिलहाल कच्चा तेल खरीदकर उसे अपने पास रखने की स्थिति में नहीं है.