स्वरा भास्कर पालघर में साधुओं की मॉब लिंचिंग पर भड़कीं, बोलीं- जब आप सांस्कृतिक हिंसा को बढ़ावा देते हैं तो...

पालघर (Palghar) में साधुओं की मॉब लिंचिंग पर बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) का रिएक्शन आया है, उन्होंने ट्वीट कर ये बात कही है.

स्वरा भास्कर पालघर में साधुओं की मॉब लिंचिंग पर भड़कीं, बोलीं- जब आप सांस्कृतिक हिंसा को बढ़ावा देते हैं तो...

स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) का पालघर में हुई हिंसा पर आया रिएक्शन

खास बातें

  • पालघर में साधुओं की हत्या पर स्वरा भास्कर ने किया ट्वीट
  • पालघर में हुई हिंसा पर भड़कीं स्वरा भास्कर
  • ट्वीट कर जाहिर किया अपना गुस्सा
नई दिल्ली:

महाराष्ट्र (Maharashtra) के पालघर (Palghar) में एक ड्राइवर सहित दो साधुओं की चोरी के शक में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इस मामले को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है. महाराष्ट्र में हुई साधुओं की हत्या पर हाल ही में एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) का रिएक्शन आया है. एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने एक ट्वीट किया है, जिसके जरिए उन्होंने महाराष्ट्र में हुई इस घटना पर अपना गुस्सा जाहिर किया है. स्वरा भास्कर (Swara Bhasker Twitter) ने ट्वीट करते हुए कहा, "पालघर, बेहद निंदनीय. एक समाज के तौर पर हमारा शर्मनाक प्रतिबिंब."


स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने आगे लिखा, "शायद यही समय है रिफ्लेक्शन का. जब आप सांस्कृतिक हिंसा को बढ़ावा देते हैं और सड़कों पर भीड़ के न्याय को सामान्य समझते हैं, तो एक दिन वह आपके घर भी आ जाता है. यह हमारे समाज में एक बीमारी है जिसे पनपने और विकराल रूप अख्तियार करने दिया गया है." स्वरा भास्कर (Swara Bhasker Twitter) के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

पालघर (Palghar) मामले की बात करें तो गुरुवार रात 10 बजे के करीब खानवेल मार्ग पर नासिक की तरफ से आ रही गाड़ी में 3 लोग थे. गांव वालों ने रोका और फिर चोर होने की शक में पत्थरों से हमला कर दिया. तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. मरनेवालों में से दो की पहचान साधुओं के रूप में हुई जबकि तीसरा उनका ड्राइवर था. तीनों मृतक मुंबई के कांदिवली से सूरत अपने एक मित्र के अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने जा रहे थे. इसमें 35 साल के सुशीलगिरी महाराज और 70 साल के चिकणे महाराज कल्पवृक्षगिरी थे. जबकि 30 साल का निलेश तेलगड़े ड्राइवर था. 

 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com