रोनित रॉय ने बताया कैसे टी-शर्ट से आसानी से बना सकते हैं मास्क, Video देख लोगों ने कहा- Genius Idea

एक्टर रोनित रॉय एक बहुत ही आसान तरकीब के साथ हैं और इसके लिए आपको केवल एक टी-शर्ट की जरूरत है.

रोनित रॉय ने बताया कैसे टी-शर्ट से आसानी से बना सकते हैं मास्क, Video देख लोगों ने कहा- Genius Idea

रोनित रॉय ने ट्विटर पर मास्क बनाने की ये टेकनीक शेयर की है.

नई दिल्ली:

कोरोनावायरस (Coronavirus) के दुनियाभर के कई देशों में अचानक फैलने के कारण जल्द ही फेस मास्क और हैंड सैनेटाइजर के स्टॉक कई मेडिकल स्टोर पर खत्म हो गए थे. इस कारण अधिकतर मेडिकल स्टोर्स पर ये जरूरी सामान मिलना बंद हो गया था और कई लोग घबरा गए थे. हालांकि, कई लोग इस दौरान अपने खुद के प्रोटेक्टिव मास्क घर पर ही बनाने लगे. अब एक्टर रोनित रॉय एक बहुत ही आसान तरकीब के साथ हैं और इसके लिए आपको केवल एक टी-शर्ट की जरूरत है.

रोनित रॉय (Ronit Roy) ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है और इसमें उन्होंने बताया है कि कैसे एक टी-शर्ट को फोल्ड करके आसानी से मास्क बनाया जा सकता है. यहां तक कि यह मास्क कितना असरदार है यह दिखाने के लिए रोनित रॉय ने लाइटर को भी जलाया. यहां देखें Video:

इंटरनेट पर लोग रोनित रॉय की इस टेकनीक को काफी पसंद कर रहे हैं और इसे जीनियस आइडिया बता रहे हैं. वहीं कइयों ने खुद इस टेकनीक को ट्राय किया.
 

 रोनित रॉय की इस टेकनीक के बारे में आपका क्या कहना है?

 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com