शाहरुख खान से फैन ने पूछा, 'सच सच बताना पीएम फंड में कितना दान दिया ', तो एक्टर ने भी दे डाला करारा जवाब...

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) से #ASKSRK सेशन के दौरान जब फैन ने पीएम केयर फंड (PM Cares Fund) में दान देने को लेकर किया सवाल, तो एक्टर ने भी दिया करारा जवाब.

शाहरुख खान से फैन ने पूछा, 'सच सच बताना पीएम फंड में कितना दान दिया ', तो एक्टर ने भी दे डाला करारा जवाब...

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने #AskSRK सेशन के दौरान दिया फैन्स के सवालों का जवाब

खास बातें

  • शाहरुख खान का ट्वीट हुआ वायरल
  • फैन के सवाल का किंग खान ने दिया जवाब
  • फैन ने पीएम केयर फंड में दान देने को लेकर किया शाहरुख से सवाल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) लॉकडाउन के बीच एक बार फिर अपने फैन्स के साथ ट्विटर पर जुड़े हुए हैं. वह अपने फैन्स के सवालों का जवाब दे रहे हैं, बता दें, सोशल मीडिया पर शाहरुख खान अकसर अपने फैन्स से मुखातिब होते हैं. अब एक बार फिर उन्होंने  #ASKSRK सेशन का आयोजन किया. इस दौरान फैन्स ने किंग खान से कई अजीब-ओ-गरीब सवाल पूछे, जिसका एक्टर ने बखूबी जवाब भी दिया है. हालांकि, जब एक फैन ने शाहरुख खान से पीएम केयर फंड (PM Cares Fund) में दान देने को लेकर सवाल किया, तो एक्टर ने भी बड़ी ही सूझबूझ के साथ उसका जवाब दिया. बता दें, शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) लगातार इस खतरनाक कोरोनावायरस (Coronavirus) के संक्रमण के दौर में जनता की मदद कर रहे हैं. 

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) से फैन ने  पीएम केयर फंड (PM Cares Fund) में दान देने को लेकर सवाल पूछते हुए कहा, "सही सही बताना कितना दान दिया पीएम फंड में." फैन के इस सवाल का शाहरुख खान ने भी करारा जवाब दिया. उन्होंने कहा, 'रियली, खजानची है क्या??' अब शाहरुख खान का यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. 

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने #AskSRK सेशन शुरू करने से पहले एक ट्वीट किया था, 'एक गुड आइडिया है. चलिए #AskSRK खेलते हैं. लेकिन ज्यादा लंबे समय तक नहीं क्योंकि मुझे जाना है...कुछ नहीं...चलिए इस हैशटैग के साथ शुरुआत करिए.' इस तरह शाहरुख खान के फैन्स उनसे अपने दिल की बातें जमकर पूछ रहे हैं. ट्विटर पर यह हैशटैग ट्रेंड भी कर रहा है.

 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com