
कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) का वीडियो वायरल
खास बातें
- कार्तिक आर्यन को पसंद नहीं आया खाना
- 'कबीर सिंह' के स्टाइल में किया ऐसा
- कार्तिक आर्यन का टिकटॉक वीडियो हुआ वायरल
कोरोनावायरस (Coronavirus) के कहर को देखते हुए पीएम मोदी ने लॉकडाउन की समय सीमा 3 मई तक बढ़ा दी है. ऐसे में बॉलीवुड सहित देश में तमाम काम-धंधे ठप पड़े हैं. बॉलीवुड स्टार अपने घरों से ही वीडियो बनाकर फैन्स का मनोरंजन कर रहे हैं. इसमें सबड़े आगे बॉलीवुड के उभरते हुए सुपरस्टार कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) हैं. वो इन दिनों सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर खासे एक्टिव हैं. कार्तिक आर्यन ने हाल ही में एक टिकटॉक वीडियो (Tiktok Video) बनाया है, जो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है.
संबंधित
कार्तिक आर्यन के कोरोना रैप सॉन्ग पर द ग्रेट खली ने जिम में यूं बहाया पसीना, Video हुआ वायरल
कार्तिक आर्यन के प्रोफेसर लुक ने चुराया फैन्स का दिल, Photo शेयर कर एक्टर बोले- यह भी कम सेक्सी नहीं है...
कार्तिक आर्यन ने डॉक्टर से पूछा 'शराब से कोरोना पेट में ही मर जाता है?', तो यूं मिला जवाब- देखें Video
@kartiktokaaryan No Compromise on Quality ##fyp##Roti##KokiToki
♬ original sound - lyrics
कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) को इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वो खाना खा रहे होते हैं, लेकिन उन्हें खाना पसंद नहीं आता. तभी उन्होंने कबीर सिंह की स्टाइल में मेड को मारने के लिए दौड़ा लेते हैं. उनके इस वीडियो को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. टिकटॉक वीडियो से इतर कार्तिक आर्यन इन दिनों कोरोनावायरस पर जागरुकता फैलाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कोरोना को लेकर नया टॉक शो 'कूकी पूछेगा (Koki Poochega) शुरू किया है. 'कूकी पूछेगा' में वो सेलेब्रिटीज, देश के हीरो और ऐसे लोगों के इंटरव्यू लेंगे, जो काफी फेमस हुए हैं.
कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के करियर की बात करें तो हाल ही में वो 'लव आज कल' में नजर आए थे. इस फिल्म में उनके साथ सारा अली खान नजर आई थीं. वो जल्द ही दोस्ताना 2 में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी. इसके साथ ही कार्तिक आर्यन जल्द ही 'भूल भुलैया 2' में भी नजर आएंगे, जिसमें एक्ट्रेस कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी