डॉक्टर लौटा घर तो चीख मारकर रोने लगी बेटी, नहीं खोलने दिया दरवाजा तो किया ऐसा... देखें Viral Video

डॉक्टर पिता जैसे ही घर के बाहर आकर खड़े हुए तो बेटी देखते ही जोर-जोर से रोने लगी. उन्होंने दरवाजे से ही बेटी को देखा. वो नीचे बैठ गए और बेटी को दूर से ही हेलो कहने लगे. बेटी से रहा नहीं गया और पिता को गले लगाने के लिए दरवाजा खोलने लगी.

डॉक्टर लौटा घर तो चीख मारकर रोने लगी बेटी, नहीं खोलने दिया दरवाजा तो किया ऐसा... देखें Viral Video

डॉक्टर लौटा घर तो चीख मारकर रोने लगी बेटी, देखें Viral Video

कोरोनावायरस (CoronaVirus) को हराने के लिए जहां सभी लोग घर में बंद हैं तो वहीं डॉक्टर अपने परिवार से दूर इस वायरस का डटकर सामना कर रहे हैं. ये सुपरहीरो दूसरों को बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं और अपने परिजनों को बिलकुल वक्त नहीं दे पा रहे हैं. कुछ डॉक्टर अस्पताल में ही रह रहे हैं तो कुछ ने कार को ही अपना घर बना लिया है. इसी बीच एक इमोश्नल वीडियो वायरल हो रहा है, जिसको देखकर आपकी आंखों में भी पानी आ जाएगा. 

डॉक्टर पिता जैसे ही घर के बाहर आकर खड़े हुए तो बेटी देखते ही जोर-जोर से रोने लगी. उन्होंने दरवाजे से ही बेटी को देखा. वो नीचे बैठ गए और बेटी को दूर से ही हेलो कहने लगे. बेटी से रहा नहीं गया और पिता को गले लगाने के लिए दरवाजा खोलने लगी. लेकिन दरवाजे को लॉक किया गया था. कोरोनावायरस के डर के चलते पिता बेटी के पास नहीं आना चाहते थे. 

देखें Video:

बेटी पिता को देखकर रोती रही, लेकिन उनसे मिल नहीं पाई. फिर पिता ने बेटी को फ्लाइंग किस दी और वापिस अस्पताल चले गए. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. मधुर नाम के ट्विटर यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया है. साथ ही कैप्शन लिखा, ''इस चीज को देखकर मैं बहुत दुखी मेहसूस कर रहा हूं.''

इस वीडियो के अब तक 65 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं, साथ ही 5 हजार से ज्यादा लाइक्स और हजार से ज्याद रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. ट्विटर पर लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...