
मेरा विश्वास है कि जो में राष्ट्रपति होने के लिए जो भी गुण होने चाहिए वह सब मौजूद हैं: ओबामा
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने मंगलवार को जो बाइडेन की राष्ट्रपति पद के लिए दावेदारी का औपचारिक समर्थन करते हुए कहा कि बाइडेन अमेरिका के मुश्किल दौर में संकटमोचक बन सकते हैं.बाइडेन ओबामा के शासनकाल में लंबे समय तक उपराष्ट्रपति रहे थे.
संबंधित
अमेरिकी राष्ट्रपति पद की रेस से बर्नी सैंडर्स ने खुद को किया अलग, जो बिडेन होंगे डेमोक्रेटिक उम्मीदवार
डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ से बाहर हुए इस प्रत्याशी का बनाया मजाक, Video हुआ वायरल
साबरमती के विजिट नोट में डोनाल्ड ट्रंप ने 'खास दोस्त मोदी' को दिया धन्यवाद, 'बापू' का जिक्र भी नहीं किया..
उन्होंने कहा कि जो बाइडेन के पास लंबा अनुभव और चरित्र है कि वह हमारे कठिन दौर में हमारा मार्गदर्शन कर सकते हैं और लंबे समय तक उबरने के दौरान वह संकटमोचक हो सकते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मेरा विश्वास है कि जो में अभी राष्ट्रपति होने के लिए जो भी गुण होने चाहिए वह सब मौजूद हैं.''
Video: राष्ट्रपति बराक ओबामा का विदाई भाषण