Coronavirus Covid-19 Live Update: भारत में गहराता कोरोनावायरस का संकट, संक्रमितों की संख्या हुई 10815, अब तक 353 की मौत

Coronavirus Covid-19 Live Update: मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोनावायरस से संक्रमितों की संख्या 10815 हो गई है.

Coronavirus Covid-19 Live Update: भारत में गहराता कोरोनावायरस का संकट, संक्रमितों की संख्या हुई 10815, अब तक 353 की मौत

Coronavirus India Live Updates: भारत में बढ़ रही है COVID-19 के संक्रमितों की संख्या

Coronavirus Covid-19 Live Update: देश में कोरोनावायरस का कोहराम जारी है. मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोनावायरस से संक्रमितों की संख्या 10815 हो गई है.  पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1463 नए मामले सामने आए हैं और 29 लोगों की मौत हुई है. देश में कोरोना से अब तक 353 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 1190 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं. संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए केंद्र सरकार ने लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाने का फैसला किया है. लॉकडाउन का पहला चरण मंगलवार को पूरा हो गया था लेकिन परिस्थितियों को देखते हुए और सभी राज्यों के साथ हुई बैठक के बाद केंद्र सरकार ने इसे 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. 

Apr 15, 2020 00:56 (IST)
गौतम बुद्ध नगर में कोरोना वायरस का एक और मामला आया
जनपद गौतम बुद्ध नगर में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमित एक मरीज पाया गया। उक्त मरीज को मिलाकर जनपद में संक्रमित मरीजों की संख्या 81 हो गई है.  जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने बताया कि आज शाम बताया कि 46 मरीजों की रिपोर्ट आई, जिसमें सभी नेगेटिव पाई गई. 
Apr 15, 2020 00:56 (IST)
कोविड-19 : दिल्ली में संक्रमण के पुष्ट मामले 1561 हुए, मृतकों की संख्या 30 तक पहुंची
राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 51 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1561 तक पहुंच गई जबकि दो लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 30 हो गई। दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. 
Apr 15, 2020 00:56 (IST)
प्रवासी मजदूरों को ले जाने के लिए ट्रेन संबंधी अफवाह की जांच के महाराष्ट्र सरकार ने दिये आदेश
महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने मंगलवार रात उस अफवाह की जांच के आदेश दिये जिसमें कहा गया था कि प्रवासी मजदूरों को उनके राज्यों में वापस ले जाने के लिए ट्रेनें चलायी जा रही है. 
Apr 15, 2020 00:56 (IST)
ओडिशा में कोरोना वायरस के पांच नए मामले, संक्रमितों की संख्या 60 पहुंची
ओडिशा में मंगलवार को एक महिला समेत पांच लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई. इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 60 तक पहुंच गई. स्वास्थ्य निदेशक विजय महापात्रा ने कहा कि पांच नए मामले में से भुवनेश्वर के बोमीखाल से तीन और झारपाड़ा से एक है। वहीं अन्य मामला जाजपुर जिले है. 

Apr 15, 2020 00:52 (IST)
कोविड-19: महाराष्ट्र में 350 नए मामले सामने आए, कुल संक्रमित 2684 हुए
महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 संक्रमण के 350 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 2,684 पहुंच गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों में संक्रमण से 18 लोगों की मौत हो गई जिसके बाद मृतक संख्या 178 पहुंच गई. अधिकारी ने बताया कि अबतक 259 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.  
Apr 15, 2020 00:51 (IST)
लॉकडाउन : मणिपुर सरकार ने अन्य राज्यों में फंसे नागरिकों के खाते में 2000 रुपये जमा किए
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार ने लॉकडाउन के कारण अन्य राज्यों में फंसे मणिपुर के नागरिकों के खाते में 2000 रुपये जमा किए हैं. एक वीडियो संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि सोमवार तक राज्य सरकार ने मणिपुर के फंसे हुए करीब 2700 लोगों के खाते में 2000 रुपये जमा किए. 
Apr 15, 2020 00:50 (IST)
ICMR को भारतीय चमगादड़ों की दो प्रजातियों में ''बैट कोरोना वायरस'' की मौजूदगी मिली
कोरोना वायरस महामारी द्वारा विश्व को अपनी चपेट में लिये जाने के बीच भारतीय अनुसंधानकर्ताओं को केरल, हिमाचल प्रदेश, पुडुचेरी और तमिलनाडु में चमगादड़ों की दो प्रजातियों में अलग तरह के कोरोना वायरस - ''बैट कोरोना वायरस (बैट कोव)'' की मौजूदगी मिली है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) का यह अध्ययन इंडियन जर्नल ऑफ मेडिकल रिसर्च में प्रकाशित हुआ है.