
मेरठ: उत्तर प्रदेश श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष और राज्यमंत्री पंडित सुनील भराला ने आज बैजल भवन में प्रशासनिक स्तर पर संचालित सामुदायिक रसोई का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां दिए जा रहे भोजन में मात्रा बढ़ाने व रोटी भी उपलब्ध कराने के लिए कहा। उन्होंने रसोईघर का निरीक्षण कर वहां की जा रही व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया।
राज्यमंत्री ने किया सामुदायिक रसोई का निरीक्षण
उत्तर प्रदेश श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष और राज्यमंत्री पंडित सुनील भराला ने सामुदायिक रसोई के निरीक्षण दौरान वहां का भोजन को चख कर भी देखा। उन्होंने कहा कि भोजन का नित्य मैन्यू भी बदला जाए। राज्यमंत्री ने बताया कि उनके स्तर से भी आज 240 परिवारों को निशुल्क राशन उपलब्ध कराई गई है।
ये भी पढ़ें- कोरोना मरीजों के इलाज में लगे स्वास्थ्यकर्मियों के लिए अप्रैल में 30 हजार PPE बनाएगा रेलवे
ये भी पढ़ें- राज्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश, लॉकडाउन में सभी तक पहुंचे सहायता
राज्यमंत्री पंडित सुनील भराला ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा लॉक डाउन की अवधि को 3 मई 2020 तक बढ़ाया गया है हमें और सचेत व चौकस होकर रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश की पहल पर प्रदेश के सभी जनपदों में गरीब, असहाय, ठेले, खोमचे वाले, असंगठित क्षेत्र के मजदूरों आदि के लिए दो वक्त का भोजन उपलब्ध कराने के दृष्टिगत प्रशासनिक स्तर पर सामुदायिक रसोई संचालित की जा रही है।
उन्होंने कहा कि यह लोग देवता तुल्य हैं जिनकी हम सभी को मदद करनी चाहिए। राज्यमंत्री सुनील भराला ने कहा कि विभिन्न सामाजिक संगठनों व एनजीओ द्वारा भी रसोई संचालित कर भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें तथा मास्क के स्थान पर गमछा, तोलिया आदि चेहरे पर लपेट सकते हैं तथा सैनिटाइजर के स्थान पर फिटकरी या साबुन से हाथ धो सकते हैं।
ये भी पढ़ें- ये संभव है: नमक के पानी से कोरोना को दूर भगाया जा सकता है। यहां देखें सच्चाई
सादिक़ खान