कबूतर और मुर्गे के बीच हुई खतरनाक लड़ाई, पंख मार-मारकर किया ऐसा हाल... देखें पूरी Fight का Video

कबूतर और मुर्गे के बीच लड़ाई (Pigeon And Cock Fight) देखने को मिली. सभी को लग रहा होगा कि इस मुकाबले में मुर्गा जीत गया होगा. लेकिन कबूतर ने जिस तरह लड़ाई की वो काफी शानदार थी. उसने पंख से मार-मारकर मुर्गे को नीचे गिरा दिया और जीत हासिल की.

कबूतर और मुर्गे के बीच हुई खतरनाक लड़ाई, पंख मार-मारकर किया ऐसा हाल... देखें पूरी Fight का Video

कबूतर और मुर्गे के बीच हुई खतरनाक लड़ाई, पंख मार-मारकर किया ऐसा हाल...

सोशल मीडिया पर जानवरों की लड़ाई के वीडियो खूब पसंद किए जाते हैं. आपने शेर-हिरण और सांप-नेवले के बीच लड़ाई तो देखी ही होगी, लेकिन इस बार कबूतर और मुर्गे के बीच लड़ाई (Pigeon And Cock Fight) देखने को मिली. सभी को लग रहा होगा कि इस मुकाबले में मुर्गा जीत गया होगा. लेकिन कबूतर ने जिस तरह लड़ाई की वो काफी शानदार थी. उसने पंख से मार-मारकर मुर्गे को नीचे गिरा दिया और जीत हासिल की. ट्विटर पर इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के ऑफिसर सुशांत नंदा ने शेयर किया है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि कबूतर खाने के लिए फार्म हाउस में घुस जाता है. वहां कई मुर्गे मौजूद होते हैं. वो एक मुर्गे के पास खाने के लिए बैठ जाता है. जैसे ही मुर्गे उस पर हमला करता है तो कबूतर भी अपने पंख चौड़े कर देता है और पंख मारकर लड़ाई की शुरुआत करता है. वो इतनी तेज पंख मारता है कि मुर्गा कुछ ही देर में नीचे गिर जाता है. 

देखें Video:

सुशांत नंदा ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ''जिन्हें लगता है कि वो जीत सकते हैं वही जीतते हैं. आकार, शक्ति और प्रतिष्ठा कोई मायने नहीं रखती.'' 14 अप्रैल की रात को इस वीडियो को शेयर किया गया था, जिसके अब तक 2 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 200 से ज्यादा लाइक्स और 50 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. ट्विटर पर लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...

 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com