
इंस्टाग्राम स्टार और मॉडल्स ने उड़ाई लॉकडाउन की धज्जियां, देखें Shocking Video
इंडोनेशिया (Indonesia) में पर्यटकों के एक समूह ने रविवार को जन्मदिन की पार्टी में भाग लेने के लिए लॉकडाउन (CoronaVirus Lockdown) की धज्जियां उड़ा दीं. पार्टी के वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में काफी गुस्सा है. बाली के एक लक्जरी विला में ये पार्टी हुई, जिसमें देखा जा सकता है कि कई लोग शराब पीकर नाच रहे हैं और गेम्स खेल रहे हैं. कोरोनावायरस के चलते कई देश लॉकडाउन हैं और पार्टी से बच रहे हैं, ऐसे में इस पार्टी के वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं. बाली की पार्टी में आए मेहमानों में ब्रिटिश इंस्टाग्राम स्टार और दो रूसी मॉडल शामिल थे.
संबंधित
हेल्थ ऑफिसर ने दिया अजीबोगरीब बयान, कहा- '' पुरुष के साथ एक ही पूल में स्विमिंग करने से प्रेग्नेंट हो सकती हैं महिलाएं''
दुनिया के सबसे 'मोटे बच्चे' ने 4 साल में घटाया 108 किलो वजन, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है Video
प्रेमी जोड़ों के लिए खास है नट बली मंदिर, यहां खिचड़ी चढ़ा कर मांगते हैं अपने प्यार की सलामती
डेली मेल की खबर के मुताबिक, वीडियो और तस्वीरों को सबसे पहले इंस्टाग्राम स्टार टाइरोन हर्मिट ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की थीं. काफी आलोचना होने के बाद इन तस्वीरों और वीडियो को हटा लिया गया. ट्विटर पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं. मैनचेस्टर में जन्मे टैटू मॉडल और प्रभावशाली व्यक्ति ने बैकलैश के बाद अपना अकाउंट प्राइवेट कर लिया है.
ट्विटर पर वीडियो को पोस्ट किया गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि ये लोग कैसे लॉकडाउन की धज्जियां उड़ा रहे हैं.
देखें Video:
Very good social distancing bruh @tyrone_hermitt. Party all night in #Canggu, #Bali literally just last night.
— shashaytam (@shashaytam) April 13, 2020
Mohon ditindak lanjuti para WNA di Canggu Bali ini. Tadi malam malah buat pesta di rumah! @jokowi@setkabgoid@KemenkesRI@ditjen_imigrasi@Menlu_RI@Kemlu_RIpic.twitter.com/MxUd1drdzk
उसी पार्टी का एक और वीडियो शेयर किया गया है जिसमें लोग बीयर पॉन्ग गेम खेल रहे हैं.
@tyrone_hermitt ini mbak akunnya @WulanRussellpic.twitter.com/H1ou2yRn6R
— shashaytam (@shashaytam) April 13, 2020
बता दें, इंडोनेशिया को लॉकडाउन नहीं किया है, लेकिन सरकार ने लोगों को बड़ी सभाएं और पार्टी करने से मना किया गया है. भारत की तरह यहां भी लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग की अपील की है.
अपने 21 वें जन्मदिन को मनाने के लिए पायलट महमूद अत्तिया द्वारा आयोजित की गई पार्टी को ऑनलाइन आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. इंस्टाग्रामर टाइरोन हर्मिट, रूसी सोशल मीडिया स्टार सेनिया एल्दोशेंको और मॉडल डोरोकोवा सेनिया जैसे लोग शामिल थे. बैकलैश के बाद, टाइरोन हर्मिट ने अपने अकाउंट को निजी बनाने से पहले माफी मांगी.