कृति खरबंदा के सिर में चंपी करते नजर आए बॉयफ्रेंड पुल्कित सम्राट, क्यूट Video हुआ वायरल

एक्ट्रेस कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda) ने अपने बॉयफ्रेंड पुल्कित सम्राट (Pulkit Samrat) से करवाई सिर में चंपी, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है वीडियो.

कृति खरबंदा के सिर में चंपी करते नजर आए बॉयफ्रेंड पुल्कित सम्राट, क्यूट Video हुआ वायरल

कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda) और पुल्कित सम्राट (Pulkit Samrat) का वीडियो हुआ वायरल

खास बातें

  • कृति खरबंदा और पुल्कित सम्राट का वीडियो हुआ वायरल
  • कृति के सिर में चंपी करते नजर आए पुल्कित
  • सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है वीडियो
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda) इन दिनों एक्टर पुल्कित सम्राट के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. हाल ही में कृति ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में पुल्कित (Pulkit Samrat) कृति के सिर में चंपी करते नजर आ रहे हैं. बता दें, देश में यूं तो इस समय लॉकडाउन (Lockdown) चल रहा है लेकिन घर में कैद इन दोनों का यह वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है. फैन्स को भी कृति और पुल्कित का यह क्यूट वीडियो खूब पसंद आ रहा है. 


इस वीडियो को शेयर करते हुए कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda) ने कैप्शन में लिखा, "पहले मैंने उसे चंपक की तरह बनाया, फिर उसने मेरी चम्पी की." पुल्कित सम्राट (Pulkit Samrat) और कृति खरबंदा के इस क्यूट वीडियो पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 

बता दें, एक्ट्रेस कृति खरबंदा  (Kriti Kharbanda) ने तेलुगु फिल्मों से एक्टिंग में अपने करियर की शुरुआत की थी. एक्ट्रेस ने साल 2016 में फिल्म 'राज: रीबूट (Raaz: Reboot)' से बॉलीवुड में डेब्यू किया. इस फिल्म में कृति इमरान हासमी के साथ नजर आई थीं. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी सुपरहिट रही. हाल ही में कृति अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ फिल्म 'हाउसफुल 3 (Housefull 3)' में नजर आईं थीं. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया था. 

 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com