कपिल शर्मा की को-स्टार ने 90's के गानों पर किया झूमकर डांस, 2 लाख से भी ज्यादा बार देखा गया Video

कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की को-स्टार रह चुकीं एली एवराम (Elli Avram) का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह 90's के गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं.

कपिल शर्मा की को-स्टार ने 90's के गानों पर किया झूमकर डांस, 2 लाख से भी ज्यादा बार देखा गया Video

एली एवराम (Elli Avram) ने किया 90's के गानों पर किया जबरदस्त डांस

खास बातें

  • एली एवराम ने 90's के गानों पर किया जबरदस्त डांस
  • एक्ट्रेस ने शेयर किया सोशल मीडिया पर वीडियो
  • 2 लाख से भी ज्यादा बार देखा गया एली एवराम का वीडियो
नई दिल्ली:

लॉकडाउन के बीच बॉलीवुड कलाकार लगातार सोशल मीडिया के जरिए फैंस का मनोरंजन करने की कोशिश कर रहे हैं. हाल ही में 'बिग बॉस 7' की कंटेस्टेंट और कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की को-स्टार रह चुकीं एली एवराम (Elli Avram) का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह 90's के गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जिसे अब तक 2 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. एक्ट्रेस के इस वीडियो पर उनके फैंस खूब कमेंट भी कर रहे हैं. 

अपने इस वीडियो में एली एवराम (Elli Avram) बिल्कुल मस्ती में डांस करती नजर आ रही हैं. इसे पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, "जब लोग पूछते हैं कि एली जी आप घर पर अकेले क्या करते हो? मैं: फ्रीस्टाइल." अपने कैप्शन के जरिए एली एवराम ने बताया कि वह जब भी घर पर अकेले रहती हैं तो डांस करके अपना समय गुजारती हैं. खास बात तो यह है कि वीडियो में एली एवराम किसी एक गाने पर नहीं, बल्कि 90 के दशक के अलग-अलग गानों पर डांस करती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस के डांस स्टेप्स के साथ उनका लुक भी काफी क्यूट लग रहा है. 
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो एली एवराम (Elli Avram) आखिरी बार फिल्म 'मलंग' में नजर आई थीं. मोहित सूरी के निर्देशन में बनी मलंग में एली एवराम के साथ-साथ आदित्य रॉय कपूर, दिशा पटानी, अनिल कपूर और कुणाल खेमू भी मुख्य भूमिका में नजर आए थे. एक्ट्रेस के करियर की बात रें तो उन्होंने 'मिक्की वायरस' से बॉलीवुड की दुनिया में अपना कदम रखा था. इसके बाद वह साल 2013 में 'बिग बॉस 7' में भी नजर आई थीं, जहां से उनकी लोकप्रियता काफी बढ़ गई थी. इसके बाद एक्ट्रेस ने फिल्म 'किस किसको प्यार करूं' से भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं, जिसमें वह कपिल शर्मा के साथ नजर आई थीं. 


 

 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com