
कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि सभी कृषि विश्वविद्यालयों में ऑनलाइन कक्षाएं होनी चाहिए.
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) ने मंगलवार को देश के सभी कृषि विश्वविद्यालयों को अपने छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं शुरू करने को कहा. मंत्री ने भारत कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) के किसानों और खेती-बाड़ी पर कोरोनावायरस (Coronavirus) के प्रभाव को कम करने को लेकर किए जा रहे कार्यों के आकलन के दौरान यह निर्देश दिया.
संबंधित
Coronavirus Covid-19 Live Update: कोरोनावायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 377 हुई, मरीजों की कुल संख्या हुई 11,439
Delhi University: डीयू में ऑनलाइन एग्जाम कराने पर नहीं बन पाई आम राय, अब UGC के निर्देशों का इंतजार
PM की अपील पर 10 साल के बच्चे ने खुद बनाया मास्क, प्रधानमंत्री बोले - कोरोना से जंग में आपका रोल भुलाया नहीं जाएगा
एक आधिकारिक बयान के अनुसार ICAR ने कृषि विज्ञान केंद्रों (KVK) के जरिए करीब 2 करोड़ किसानों को कोरोनावायरस बीमारी से निपटने में मदद की है.
तोमर ने कहा कि सभी कृषि विश्वविद्यालयों में ऑनलाइन कक्षाएं होनी चाहिए.
ICAR के महानिदेशक त्रिलोचन महापात्र ने सूचित किया कि किसानों को बुवाई, कटाई, भंडारण और उपज के विपणन के दौरान मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाये रखने की जरूरत के बारे में परामर्श दिए गए हैं.
किसानों को कृषि क्षेत्र के लिए सरकार द्वारा दी जा रही छूट के बारे में भी लगातार जानकारी दी जा रही है.
ICAR ने अपने तीन शोध संस्थानों को कोरोनावायरस संक्रमित के परीक्षण के लिए अधिसूचित किया है.