AICTE ने जारी की 41 प्लेटफॉर्म की लिस्ट, स्टूडेंट्स कर सकते हैं पढ़ाई

AICTE ने हाल ही में ऑनलाइन पोर्टल ELIS भी लॉन्च किया था, ताकि उसकी मदद से छात्र अपनी लर्गिंग जारी रख सकें.   

AICTE ने जारी की 41 प्लेटफॉर्म की लिस्ट, स्टूडेंट्स कर सकते हैं पढ़ाई

AICTE ने हाल ही में ऑनलाइन पोर्टल ELIS भी लॉन्च किया था.

नई दिल्ली:

कोरोना महामारी के चलते देश में लॉकडाउन एक बार फिर बढ़ गया है. अब 3 मई तक लॉकडाउन जारी रहेगा. ऐसे में पहले से ही घरों बंद स्टूडेंट्स के लिये ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) ने ऐसे प्लेटफॉर्म्स की जानकारी 
साझा की है, जहां पर स्टूडेंट्स आसानी से अपने खाली समय का सही इस्तेमाल कर सकते हैं. 

AICTE ने ऐसे 41 ओपन एक्सेस प्लेटफॉर्म की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट के साथ ही  AICTE ने बताया है कि कोरोना महामारी के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए सब लोग घरों में बंद हैं, ऐसे में कुछ ओपन लर्निंग प्लेटफॉर्म्स के जरिये पढ़ाई की जा सकती है और इस समय का सदुपयोग किया जा सकता है. 

इस लिस्ट में नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी, SWAYAM ऑनलाइन कोर्स, नेशनल नॉलेज नेटवर्क, नेशनल प्रोग्राम ऑन टेक्नोलॉजी एन्हांस्ड लर्निंग, इंफोपोर्ट, टॉक टू टीचर, A-VIEW, वर्चुअल लैब्स, FOSSEE, स्पोकन ट्यूटोरियल, NCERT टेक्स्ट बुक्स 
जैसे तमाम प्लेटफॉर्म शामिल हैं. 

jjtl0vho

कोरोना के चलते जहां पूरे देश में स्कूल-कॉलेज बंद हैं, ऐसे स्टूडेंट्स की पढ़ाई का भी नुकसान हो रहा है. इस दिशा में काम करते हुये AICTE ने हाल ही में ऑनलाइन पोर्टल ELIS भी लॉन्च किया था, ताकि उसकी मदद से छात्र अपनी लर्गिंग जारी रख सकें.