
Iran Coronavirus News: ईरान में कोरोनावायरस से 4500 से ज्यादा लोगों की मौत.
दुनिया के 180 देशों में कोरोनावायरस कहर बरपा रहा है. दुनिया में एक लाख 15 हजार लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है. इस बीच ईरान में सोमवार को कोरोनावायरस से 111 लोगों की मौत हो गई, वहीं यहां मौत का कुल आंकड़ा 4500 के पार पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता किआनोस जहांपोर ने बताया कि संक्रमण के 1,617 नए मामलों के साथ देश में संक्रमित लोगों की संख्या 73,303 हो गई जिसमें से 45,983 लोग ठीक हो चुके हैं.
उन्होंने बताया, 'पिछले कुछ दिनों से संक्रमण के फैलने की रफ्तार स्थिर है ...नए मामलों में कमी आ रही है.' कोरोनावायरस महामारी के संक्रमण के मद्देनजर उन्होंने कहा, 'लोगों को गैरजरूरी यात्रा से परहेज करना चाहिए.' ईरान ने पहली बार 19 फरवरी को कोरोनावायरस से संक्रमण का उल्लेख किया था. उस वक्त बताया गया था कि शिया समुदाय के पवित्र शहर कोम में दो लोगों की मौत संक्रमण से हुई.
लेकिन, उसके बाद से दूसरों देशों में ईरान में मृतकों की संख्या को लेकर अटकलें लगने लगीं. यह कहा जाने लगा कि मृतकों की संख्या ज्यादा है लेकिन ईरान इस बारे में तथ्य छिपा रहा है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)