Ravindra Jadeja की 'तलवारबाजी' का इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने उड़ाया मजाक तो क्रिकेटर ने दिया ऐसा करारा जवाब, देखें Video

रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने तलवारबाजी का वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, जिसको खूब पसंद किया जा रहा है. उसके इस वीडियो का इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने मजाक उड़ाया, जिस पर जडेजा (Ravindra Jadeja) ने करारा जवाब दिया,

Ravindra Jadeja की 'तलवारबाजी' का इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने उड़ाया मजाक तो क्रिकेटर ने दिया ऐसा करारा जवाब, देखें Video

रविंद्र जडेजा की 'तलवारबाजी' का इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने उड़ाया मजाक.

रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं, इस बार उन्होंने अपनी तलवारबाजी का वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, जिसको खूब पसंद किया जा रहा है. उसके इस वीडियो का इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने मजाक उड़ाया, जिस पर जडेजा Ravindra Jadeja ने करारा जवाब दिया और उनकी बोलती बंद कर दी. उन्होंने अपने घर के लॉन में तलवार लेकर करतब करते हुए वीडियो पोस्ट किया और साथ ही कैप्शन में लिखा, ''तलवार अपनी चमक खो सकती है, लेकिन अपने मालिक के लिए हमेशा वफादार होती है.''

देखें Video:

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कमेंट सेक्शन में मजेदार कमेंट किया. उन्होंने लिखा, ''आपके लॉन की घास काटने वाली मशीन की जरूरत हैं रॉकस्टार.'' जिस पर जडेजा ने करारा जवाब देते हुए लिखा, ''हां लेकिन मुझे नहीं पता कि इसको काटते कैसे हैं. कोरोनावायरस का इफेक्ट है...'' उनके रिप्लाई को खूब पसंद किया जा रहा है. 

l764r6s8

पिछले बुधवार को डेविड वॉर्नर ने एक पुराना वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो तलवारबाजी करते नजर आ रहे थे. उनका वीडियो भी खूब पसंद किया गया था. 

बता दें, कोरोनावायरस के चलते सभी इंटरनेशनल क्रिकेट मैच स्थगित कर दिए गए हैं. बीसीसीआई ने भी आईपीएल को 15 अप्रैल तक स्थगित किया है. उम्मीद की जा रही है, जिसको और टाला जा सकता है. क्योंकि भारत में कोरोनावायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. 

भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) तेजी से पैर पसार रहा है. भारत में कोविड-19 (COVID-19) से अब तक 273 लोगों की मौत हो चुकी है और कोरोना संक्रमण के 8447 मामले (Coronavirus Cases) सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की तरफ से रविवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के कुल 918 नए मामले आए हैं और 31 लोगों की जान गई है. हालांकि, थोड़ी राहत वाली बात यह है कि इस बीमारी से अब तक 765 लोग ठीक हुए हैं.

 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com