Coronavirus World News: इटली में मौत का आंकड़ा पहुंचा 20 हजार के करीब, अस्पतालों में दर्ज मामलों में गिरावट

इटली में कुल 1,52,271 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें से 19,468 लोग दम तोड़ चुके हैं.

Coronavirus World News: इटली में मौत का आंकड़ा पहुंचा 20 हजार के करीब, अस्पतालों में दर्ज मामलों में गिरावट

अधिकारियों ने लोगों से कहा है कि भले ही नए मामलों और मृतकों की संख्या में कमी आ रही हो

मिलान:

इटली में कोरोना वायरस के संक्रमण से हुई मौतों का आंकड़ा शनिवार को 19 हजार के पार हो गया. देश में अबतक डेढ़ लाख से अधिक लोग इस खतरनाक वायरस से संक्रमित हुए हैं. हालांकि देश में अस्पताल और आईसीयू में भर्ती मरीजों की संख्या में कमी दर्ज की जा रही है. इटली में कुल 1,52,271 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें से 19,468 लोग दम तोड़ चुके हैं. अधिकारियों ने लोगों से कहा है कि भले ही नए मामलों और मृतकों की संख्या में कमी आ रही हो, फिर भी हमें सतर्क रहना जरूरी है. 

बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के चलते दुनियाभर में मरने वाले लोगों की संख्या एक लाख के आंकड़े को पार कर गई है. यह शनिवार को बढ़ कर 1,03,141 हो गई. आधिकारिक सूत्रों से शनिवार को प्राप्त आंकड़ों के आधार पर समाचार एजेंसी द्वारा संकलित की गई तालिका के अनुसार कोविड-19 से विश्व में अब तक 1,03,141 लोगों की मौत हो चुकी है.  चीन में पिछले साल दिसंबर में इस वायरस के पनपने के बाद से अब तक दुनिया के 193 देशों और क्षेत्रों में एक लाख से अधिक लोगों की मौत के साथ ही संक्रमण के 17,00,760 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं. 

कोरोना वायरस संक्रमण से विश्व में सर्वाधिक मौत इटली में हुई है, जहां 18,849 लोगों की जान गई है और संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 1,47,577 हो गई है. संक्रमित व्यक्ति की मौत के मामले में अमेरिका दूसरे स्थान पर है, जहां 18,777 लोगों की जान गई है. वहीं, संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले अमेरिका में हैं जहां अब तक 5,01,615 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. स्पेन में संक्रमण के 1,61,852 मामले सामने आए हैं जिनमें से 16,353 लोगों की मौत हो गई है। फ्रांस में संक्रमण के 1,24,869 मामले दर्ज किए गए हैं जिनमें से 13,197 लोगों की जान गई है. 

Video: भारत घर पर रहकर लड़ रहा कोविड-19 से

 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com