जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण के 33 नए मामले, कुल मामले बढ़कर 158 हुए

एक अधिकारी ने बताया, ‘आज 33 और नए मामलों का पता चला. इनमें से 30 कश्मीर संभाग से हैं और तीन जम्मू संभाग से हैं.’ अधिकारियों ने बताया कि दो मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई जबकि तीन मरीजों की मौत हो गई.

जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण के 33 नए मामले, कुल मामले बढ़कर 158 हुए

प्रतीकात्मक तस्वीर

खास बातें

  • बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 33 और मामले सामने आए
  • किसी एक दिन में हुई सर्वाधिक वृद्धि है.
  • इस केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 के कुल मामले बढ़ कर 158 हो गए
श्रीनगर:

जम्मू कश्मीर में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 33 और मामले सामने आए और किसी एक दिन में हुई सर्वाधिक वृद्धि है. इसके साथ ही, इस केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 के कुल मामले बढ़ कर 158 हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कुल मामलों में 149 संक्रमित लोगों का इलाज चल रहा है. एक अधिकारी ने बताया, ‘आज 33 और नए मामलों का पता चला. इनमें से 30 कश्मीर संभाग से हैं और तीन जम्मू संभाग से हैं.' अधिकारियों ने बताया कि दो मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई जबकि तीन मरीजों की मौत हो गई.

उन्होंने बताया कि अब तक छह मरीज इस रोग से उबर चुके हैं. अधिकारियों ने बताया कि नये मामले के संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जा रहा है और श्रीनगर में कुछ नए इलाकों को ‘रेड जोन' घोषित कर दिया गया है. महामारी को फैलने से रोकने के लिये इस केंद्र शासित प्रदेश में 40,000 अधिक लोगों को निगरानी में रखा गया है. इनमें पृथक केंद्रों या पृथक वास में रखे गए लोग भी शामिल हैं.
 



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)