CoronaVirus: पुणे में 8 और लोगों की मौत, कुल मृतक संख्या बढ़कर 16 हुई

पुणे नगर निगम के आयुक्त शेखर गायकवाड़ ने बुधवार को बताया कि ससून जनरल अस्पताल में (कोरोना वायरस से संक्रमित) पांच मरीजों की, जबकि नायडू अस्पताल में एक मरीज की मौत हुई. नोबेल अस्पताल समेत विभिन्न निजी अस्पतालों में दो अन्य मरीजों की मौत हुई है.

CoronaVirus: पुणे में 8 और लोगों की मौत, कुल मृतक संख्या बढ़कर 16 हुई

प्रतीकात्मक तस्वीर

खास बातें

  • आठ और लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो गई
  • कुल मृतक संख्या बढ़कर 16 हो गई है
  • पुणे नगर निगम के आयुक्त शेखर गायकवाड़ ने बुधवार को बताया
पुणे:

महाराष्ट्र के पुणे जिले में मंगलवार रात से आठ और लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो गई, जिससे यहां कुल मृतक संख्या बढ़कर 16 हो गई है. पुणे नगर निगम के आयुक्त शेखर गायकवाड़ ने बुधवार को बताया कि ससून जनरल अस्पताल में (कोरोना वायरस से संक्रमित) पांच मरीजों की, जबकि नायडू अस्पताल में एक मरीज की मौत हुई. नोबेल अस्पताल समेत विभिन्न निजी अस्पतालों में दो अन्य मरीजों की मौत हुई है. गायकवाड़ ने बताया कि 44 वर्षीय एक व्यक्ति को वेंटिलेटर पर रखा गया था और उसे मधुमेह भी था. बुधवार सुबह सरकारी नायडू अस्पताल में उसकी मौत हो गई. उसे चार अप्रैल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

संभागीय आयुक्त दीपक म्हीसकर ने बताया कि सरकार संचालित ससून अस्पताल में 54 वर्षीय एक संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई. उसे मधुमेह और निमोनिया भी था. बुधवार तड़के उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि नोबेल अस्पताल में 73 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई. उसे दो अप्रैल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पिछले दो दिनों से उसकी हालत नाजुक थी. बुधवार सुबह उसकी मौत हो गई. उसे उच्च रक्तचाप और मधुमेह था.

Coronavirus: इंदौर के चंदन नगर में पुलिस पर पथराव, वीडियो वायरल; सात गिरफ्तार

स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि इसके बाद दिन में ससून अस्पताल में एक व्यक्ति की मौत हुई जबकि इस महामारी से संक्रमित और अन्य बीमारियों से ग्रस्त एक व्यक्ति की मौत एक निजी अस्पताल में हुई. उन्होंने बताया कि इन्हीं के साथ केवल बुधवार को ही मौत के कुल आठ मामले दर्ज किए गए. अधिकारियों ने बताया कि इनमें से ज्यादातर रोगियों को अन्य स्वास्थ्य संबंधी गंभीर समस्याएं थीं.



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com